बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास किया जाना जरूरी है -डा0 दिनेश शर्मा
लखनऊ 02 फरवरी, 2018
शिक्षा के साथ सभी क्षेत्रों में डिजिटलाईजेशन को बढ़ावा दिया जाना समय की मांग है, जिसके लिए स्मार्ट क्लासेस को बढ़ावा दिया जाना होगा। यह विचार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज बी.आर. गोप पब्लिक इण्टर कालेज तेलीबाग लखनऊ के वार्षिकोत्सव में दिया।
डा0 शर्मा ने इस अवसर पर शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूरा कराने के साथ-साथ खेल, योग एवं नैतिक शिक्षा की भी जानकारी दी जानी चाहिए, जिससे उनकी बहुमुखी प्रतिभा का विकास हो सके एवं अपने पसंद के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकें तथा देश एवं प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें, जिससे देश प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़े। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की भी तारीफ की, जिसके माध्यम से आज देश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. लागू होने से देश को अनेक स्तर पर लगने वाले करों के जाल से मुक्ति मिली और बाजार की दरों में समानता आयी है।
वार्षिकोत्सव में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से योगा, प्रदूषण से बचाव, शिक्षा, मराठी, अरूणाचली, राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, फोक डांस, होली डांस, देशभक्ति डांस आदि शामिल थे। कार्यक्रम के उपरान्त विद्यालय के प्रबन्धक श्री विमल कुमार यादव ने बेस्ट मदर अवार्ड, बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड व बेस्ट टीचर अवार्ड देकर सम्मानित किया।