लखनऊ। दिनांक 02 फरवरी, 2018। चारबाग लखनऊ स्थित, बाल संग्रहालय लाॅन, निकट रविन्द्रालय में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित प्रदर्षनी का आज दसवांॅ दिन है।
प्रदर्षनी में विभिन्न स्टालों पर विषिश्ट उत्पादों की एक लम्बी श्रृंखला मौजूद हैं। मध्यप्रदेष की जड़ी-बूटी से बने विभिन्न प्रकार के उत्पाद, बंगाल के फैंसी बैग एवं रेषम तथा षिल्क की साड़ी, कष्मीरी सूट के अलावा लकड़ी से बने सुन्दर डिजाइन के खिलौने एवं खादी से निर्मित विभिन्न परिधान भी प्रदर्षनी में उपलब्ध हैं। स्वराज्य आश्रम सर्वोदय नगर कानपुर द्वारा पण्डाल में खादी की षर्ट, लुंगी, अंगोछा, मर्सलीन, धोती, कम्बल, रजाई, ऊनी गाउन, ऊनी षाल, चादर इत्यादि उपलब्ध हैं।
सर्दी का असर कम होने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों एवं दूर-दराज राज्यों से आए उद्यमियों द्वारा ऊनी वस्त्रों, रजाई-गद्दों तथा कम्बलों आदि पर भारी छूट दी जा रही है जिसका लाभ प्रदर्षनी में आए आगंतुकों ने उठाया और जमकर खरीदारी की, जिससे कई स्टालों पर स्टाक भी कम पड़ गया। उक्त के अतिरिक्त आॅवला, मुरब्बा, षहद, आयुर्वेदिक औशधियाॅं, आंॅवलें से निर्मित मिठाई व टाॅफी, मिर्चे, कटहल, आम व मिक्स आचार की बिक्री भी काफी मात्रा में हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों द्वारा वाद-विवाद, निबन्ध प्रतियोगिता, देषगान व नृत्य प्रस्तुत किये गये, जिसने प्रदर्षनी के माहौल को खुषनुमा बना दिया। इसके अतिरिक्त सांध्यकालीन कार्यक्रमों की श्रंखला में विषेश आकर्शण रहा ‘‘राजीव सक्सेना म्यूजिकल ग्रुप, कानपुर’’ द्वारा गीत एवं गजल की मंत्र-मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियाॅं दी गईं जिसका पण्डाल में उपस्थित दर्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अभिवादन किया।