लखनऊ 28 जनवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि योगी सरकार का हर कदम किसान और नौजवान के जीवन की बेहतरी के लिए, विपक्ष प्रदेश के वातावरण को बिगाड़ने की बजाय नैतिक जिम्मेदारी का पालन करें। प्रदेश प्रवक्त डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि योगी सरकार ने अपने पहले वर्ष को किसान कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जिसमें किसानों की बेहतरी के लिए एक लाख करोड़ रूपये खर्च किये गए। योगी सरकार का द्वितीय चरण युवा वर्ष के संकल्प के साथ प्रारम्भ हो रहा है। युवाओं को पांच लाख सरकारी नौकनियां, वन डिस्क वन प्रोडक्ट से 20 लाख रोजगार सर्जन और इन्वेस्टर्स समिट में आने वालेे निवेश के माध्यम से रोजगार के नवसृजित अवसर युवाओं का पलायन बंद करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि योगी सरकार ऐतिहासिक निर्णयों से इतिहास सृजित कर रही है। लोककल्याण संकल्प पत्र में भाजपा ने वायदा किया था। कि हम किसानों की आय को दोगुना करेगें और अन्नदाता के चेहरो पर मुस्कान लाएगें। 36 हजार करोड़ की किसान की कर्ज माफी, गन्ना मूल्य का भुगतान, गेंहू धान की खरीद से 80 हजार करोड़ रूपये सीधे किसानों के खाते में पहुॅचाना संकल्प पत्र के संकल्प की पूर्णता की दिशा में उठता सशक्त कदम हैं। संकल्प पत्र के संकल्पों का अनुसरण करती योगी सरकार ने यह वर्ष युवाओं के नाम कर दिया है। बजट में युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रूपये की व्यवस्था की जाएगी। सरकारी क्षेत्र में 5 लाख नौकरियां आ रही है। 6 लाख युवाओं को कौशल विकास द्वारा आत्मनिर्भर बनाने का सरकार का संकल्प है, एक जिला-एक उत्पाद से 20 लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। युवाओं के अभिनव प्रयोगों को स्थान देने के लिए सिडबी के जरिए एक हजार करोड़ रूपये के कार्पस फंड की व्यवस्था की जा रही है।
डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि विगत 15 वर्षों में प्रदेश की खस्ताहाल कानून व्यवस्था व खाली खजाना योगी सरकार को विरासत में मिला। सबसे बडे प्रदेश को सबसे सुन्दर, समर्थ, सशक्त बनाने की चुनौती भाजपा सरकार ने स्वीकार की। सपा-बसपा- कांग्रेस प्रदेश के नव निर्माण को चुनौती देकर अंधेरे में आलू फेंकने के काले कारनामें कर रहे है। विपक्ष प्रदेश का चैनों-अमन और विकास की तीव्र्र्रगामी गति में अवरोधक बनने का काम कर रहे है। भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के विकास का प्रण लेकर इस प्रण को पूर्ण करने में प्राणार्पण से जुटी है। अब प्रदेश का विकास अवश्यंभावी है। विपक्ष इस विकास में सहभागी बनें और राजनैतिक कत्र्तव्यों का पालन करे नही तो जनता क्षमा नहीं करेगी।