लखनऊ- बसपा सुप्रीमो एवं मुख्यमन्त्री मायावती ने आज यहां आयोजित बसपा की महारैली में जहां एक तरफ केन्द्र सरकार, महिला आरक्षण विधेयक और विपक्षी दलों की जमकर आलोचना की वहीं महात्माओं और बाबाओं की भी जमकर खिंचाई की।
मायावती ने महारैली को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव का बिना नाम लिए सांकेतिक लहजे में कहा कि हमारे देश में कुछ बाबा जनता को पहले कसरत कराते हैं और बाद में अपने नुस्खे बेचकर धन कमाने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की दो तिहाई आबादी गांवों में बसती है। ये लोग खेत खलिहानों में पसीना बहाते हैं इनकी कसरत तो यूं ही हो जाती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इन बाबाओं से सावधान रहें और इनके चक्कर में आकर अपनी मेहनत की कमाई को न लुटायें। मायावती ने कहा कि कुछ बाबा तो जनता को कसरत कराने और अपने चेले चपाटों के सहारे अब राजनैतिक पार्टियां बनाने की फिराक में भी लगे हुए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com