प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 31, मार्च, 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे
लखनऊ: दिनांक:-27 जनवरी, 2018
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज देहरादून में कक्षा आठ में प्रवेश हेतु सत्र-2019 की प्रवेश परीक्षा 01 व 02 जून, 2018 को आयोजित होगी।
यह जानकारी उच्च शिक्षा निदेशक (मा0) षष्ठ मण्डल लखनऊ श्रीमती विभा मिश्रा ने जारी एक विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने बताया है कि सैन्य कालेज देहरादून में कक्षा आठ में मात्र तीन सीटों पर प्रवेश छात्रों की लिखित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर योग्यता क्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। यह प्रवेश परीक्षा 01 व 02 जून, 2018 को लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कालेज में आयोजित कराई जाएगी।
प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र को जनवरी-2019 सत्र में प्रवेश के समय किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आयु 11 वर्ष 06 माह से कम तथा 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जारी प्रपत्र में बताया गया है कि प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा अंगेजी 10ः00 से 12ः00 बजे तक तथा गणित की परीक्षा 02ः00 से 03ः30 बजे तक 01 जून को होगी। इसी प्रकार सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा 10ः00 से 11ः00 बजे तक 02 जून, 2018 को होगी। मौखिक परीक्षा 04 अक्टूबर, 2018 को आयोजित होगी, जिसमें परीक्षार्थी के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण का होगा। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र एवं विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्नपत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, गढ़ीकैंट सैन्य कालेज देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए अपना पूरा पत्र व्यवहार का पता, पोस्टल/पिन कोड तथा फोन नम्बर लिखकर भेजना होगा। प्रवेश आवेदन पत्र भारतीय राष्ट्रीय सैन्य कालेज, देहरादून से मिलने वाले ही मान्य होंगे और बाजार से क्रय किए हुए तथा बिना मोहर व फोटोकापी वाले आवेदन पत्रों की मान्यता नहीं होगी। आवेदन पत्र पूर्ण रुप से भरे एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित 31 मार्च, 2018 तक अथवा उसके पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक (मा0), षष्ठ मण्डल, लखनऊ, पिन कोर्ड नम्बर-226003 के कार्यालय में पंजीकृत/स्पीडपोस्ट/कोरियर से अनिवार्य रुप से पहुंच जाना चाहिए। अंितम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा के आवेदन पत्र उच्च शिक्षा निदेशक के कार्यालय में सीधे प्राप्त नहीं किए जाएंगे।
आवेदप पत्र दो प्रतियों में उम्मीदवार के वर्तमान कक्षा मं अध्ययनरत विद्यालय/कालेज के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा अग्रसारित किए जाएंगे, बगैर अग्रसारित आवेदन पत्रों को अपूर्ण मानकर निरस्त कर दिया जागा, जिसका उत्तरदायित्व अयर्थी व उसके माता-पिता/अभिभावक का स्वयं का होगा।