शहीदों की कुर्बानी को हम नहीं भुला सकते-मोहसिन रजा
लखनऊ 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर रेसिंग होप्स असिस्टेंट्स के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं शहीदों के सम्मान में सलामें शहादत का आयोजन रेसिंग होप्स विज्ञान पुरी, महानगर में किया गया, जिसमें मुस्लिम वक्फ, हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा एवं श्वेता सिंह ने विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि मोहसिन रजा ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानी को हम नहीं भुला सकते उनका जो योगदान देश के प्रति रहा है वो कैसे हम भुला दें। देश के जवान जो शहीद हुए वे सम्मान के लायक हैं। देश को उन पर गर्व है। विशिष्ट अतिथि श्वेता सिंह ने कहा कि देश की रक्षा करने में शहीद हुए सभी शहीदों को हम नमन करते हैं। देश की एकता एवं अखण्डता के लिये उन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया, हम सब उन्हें नमन करते हैं। आज तनुज नागपाल, मोहित, सिद्धार्थ, संतोष चैरसिया, सुनील मिश्रा, मनोज सिंह सहित एक दर्जन लोगों ने स्वैच्छित रक्तदान किया और शहीद जितेन्द्र सिंह, शहीद नवनीत राय, शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा, सत्या सिंह, अपूर्वा, राजेश्वरी सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मोनिका साईं, अवधेश गुप्ता छोटू, नीलम तिवारी, मोहित जायसवाल, सबीना सैफी, दीपक सिंह, वैष्णवी विनायक, मधु सुभाष, संजय शर्मा आदि नागरिक बन्धु उपस्थित थे। कार्यक्रम आयोजक मोनिका साईं ने बताया कि हमारी संस्था कई वर्षों से वृद्धों की सेवा एवं सामाजिक कार्य में तत्पर है। कल गणतन्त्र दिवस की 67वीं वर्षगांठ देश मनाने जा रहा है, देश को आजादी दिलाने के लिये अनेकों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी।