लखनऊः 25 जनवरी, 2018
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संस्कृत की परीक्षाएं 08 मार्च, 2018 से कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
परिषद की एक विज्ञप्ति के अनुसार परिषद के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पाठ्यक्रम समिति, परीक्षा समिति, परीक्षाफल समिति, वित्त समिति, मान्यता समितियों का गठन किया गया है।
परिषद द्वारा दी जाने वाली नवीन मान्यता के सम्बन्ध में कार्यकारिणी द्वारा नीति निर्धारित करने का भी सुझाव दिया गया। संस्कृत शिक्षा परिषद के विशाल भवन के निर्माण हेतु राज्य सरकार की निर्माण इकाई से आगणन तैयार कराकर स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2018 का परीक्षाफल संस्कृत शिक्षा परिषद की बेवसाइट के माध्यम से घोषित किया जाय।
मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने गणतन्त्र दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी
लखनऊः 25 जनवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विकास मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा0 महेन्द्र सिंह, आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री श्री सुरेश पासी, राज्य मंत्री पशुधन श्री जय प्रकाश निषाद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
एक बधाई संदेश में मंत्रिमण्डल के इन सदस्यों ने कहा है कि गणतन्त्र दिवस हमें आजादी की लड़ाई में तमाम ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर देता है। इसके साथ ही देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेने का भी मौका देता है।