लखनऊ - बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज रमाबाई पार्क मैदान लखनऊ में आयोजित महारैली में मुस्लिम मंसूरी समाज के लोगों ने पहली बार राज्य मन्त्री जावेद इकबाल के नेतृत्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रदेश के कोने-कोने से आयें हजारों की तादात में लखनऊ पहुंचे मंसूरी समाज के लोग बहन मायावती द्वारा मंसूरी समाज के सीनियर लीडर जावेद इकबाल मंसूरी को यू0पी0 एग्रो का चेयरमैन बनाकर राज्य मन्त्री का दर्जा दिये जाने के बाद मंसूरी समाज की सभी तन्जीमों ने इस रैली में जोरदार ढ़ग से शामिल होने की घोषणा की थी।
यू0पी0 जमीअतउल मंसूर, मंसूरी फेडरेशन, मंसूरी समाज समन्वय समिति, मंसूरी वेल्फेयर सोसाइटी, मंसूरी समाजोत्थान समिति, मंसूरी समाज आदि संस्था के नेतृत्व में देर शाम से मंसूरी बिरादरी के लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो रैली समाप्ति तक जारी रहा।
यू0पी0 जमीअतउल मंसूर के महामन्त्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि कानपुर से हाजी रबीउल्ला मसूंरी, सुल्तानपुर से शेरमोहम्मद मंसूरी, मैनपुरी से हाजी नबी अहमद मंसूरी, जालौन से हाजी बरकत मंसूरी, बरेली से परवेज मंसूरी, अमरोहा से रियाज मंसूरी, बब्बू मंसूरी, मुरादाबाद से डा0 हामिद अली मंसूरी, लखीमपुरखीरी से नसीर अहमद मंसूरी, सीतापुर से मो0 रिजवान मंसूरी, रामपुर से रियाजुद्दीन मंसूरी, धामपुर से हाजी गयासुद्दीन मंसूरी, प्रतापगढ़ से डा0 अफसर अली मंसूरी, फिरोजाबाद से मो0 सलीम मंसूरी, आफताब मंसूरी, इटावा से नईमुद्दीन मंसूरी, औरैया से मो0 शब्बीर मंसूरी, गोरखपुर से हाजी मकबूल मंसूरी, पडरौना से असगर अली मंसूरी, गोण्डा से अहद अली मंसूरी, बहराईच से इिम्तयाज अहमदे मंसूरी, नानपारा से बब्लू मंसूरी, शाहजहां से सरताज अहमद मंसूरी, आजमगढ़ से डा0 हाफिज इरशाद मंसूरी पूर्व विधायक, लखनऊ से मो0 फारूख मंसूरी, अहतिशाम अली मंसूरी आदि के नेतृत्व में हजारों लोगों ने रैली में भाग लिया।
यू0पी0 जमीअतउल मंसूर के महामन्त्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि यह पहला मौका है कि जब इतनी तादात में मंसूरी समाज के लोगों ने रैली में भाग लिया। इसका श्रेय यू0पी0 एग्रो के चेयरमैन जावेद इकबाल मंसूरी को जाता है जिनकी मेहनत ने बिखरे मंसूरी समाज को एक जुट करके बसपा के साथ जोड़ा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com