मनोज अलीगढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की दी दुआ
अलीगढ़। अलीगढ़ औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के ऐतिहासिक दरवार हाल में
फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी द्वारा दरबार हाॅल में लगाई फोटो प्रदर्शनी
‘राष्ट्र के प्रहरी’ का मंगलवार को चैथे दिन सीआरपीएफ के जवानों की
महिला एवं पुरूष टीम ने संयुक्त रूप से फोटो प्रदर्शनी को देखा। इस दौरान
मनोज अलीगढ़ी ने भी आरएएफ के जवानों को फोटोग्राफी की बारीकी के बारे में
जानकारी दी।
सीआरपीएफ के जवानों ने फोटो प्रदर्शनी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि
मनोज अलीगढ़़ी का सीआरपीएफ के लिए यह प्रयास सराहनीय है। इस तरह के कार्य
से आज के युवा वर्ग में देशभक्ति भावना उत्पन्न होगी, हर एक युवा अपने
देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने की चाह रखेगा।
जिस तरह मनोज अलीगढ़ी इस तरह दुर्लभ व जोखिम भरे उत्तराखंड , नेपाल
त्रासदी के फोटो चित्रों को वर्षाें से ‘राष्ट्र के प्रहरी’ फोटो
प्रदर्शनी के लिए सहेजा है, यह अपने आपमें रोमांचकारी है।
आरएएफ के जवानो ने विजिटर बुक में अपने-अपने विचार उल्लेखित किये। साथ ही
मनोज अलीगढ़ी को और अधिक अच्छा करने के लिए सुझाव दिये, उनके उज्जवल
भविष्य की शुभकामनाऐं भी दीं। इस दौरान इं. रूकमणि देवी, सब इं. हौंसला
प्रसाद, सब इं. रवि कुमार, सीमा यादव, मनोज कुमार, अजीम खान, मनी सिंह,
लक्ष्मी, मोनिका, मोहित, अरजीत सिंह, राजू राम, जगतार सिंह, अन्नी सिंह
इसके अलावा आरएएफ के जवानों ने फोटो प्रदर्शनी को सराहा।
इस दौरारितिक वर्मा, विनीत, विकास, पूजा कैन, टिंकू राजपूत, वीनेश बघेल,
जेपी यादव, आकाश शर्मा, पिंटू सिंह, अरबाज आदि उपस्थित थे।