Categorized | लखनऊ.

मार्च तक 23 ट्रांसमिषन उपकेन्द्र होंगे चालू, गर्मियों में बेहतर रहेगी विद्युत आपूर्ति

Posted on 22 January 2018 by admin

लखनऊ, 22 जनवरी 2018। आगामी गर्मियों में प्रदेश की विद्युत आपूर्ति में ट्रांसमिशन व्यवस्था बेहतर रहे और प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिये प्रमुख सचिव (ऊर्जा) एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने उ0प्र0 ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0 के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है।
उन्होने बताया है कि आगामी मार्च तक 200 के0वी0 और 132 के0वी0 के 23 उपकेन्द्रों को ऊर्जीकृत करने का लक्ष्य है। इन उपकेन्द्रों के ऊर्जीकृत होने से सम्बन्धित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में बेहतर सुधार होगा। 220 के0वी0 उपकेन्द्रों के नाम हैं- सिकन्दरा (जनपद कानपुर), भदौरा (जनपद गाजीपुर), बांसी (जनपद सिद्धार्थनगर), आज़मगढ़-।। (जनपद आज़मगढ़), जी0आई0एस0 उपकेन्द्र कानपुर रोड (जनपद लखनऊ), नीबकरोरी (जनपद फर्रूखाबाद), बछरावां (जनपद रायबरेली), सी0जी0 सिटी (जनपद लखनऊ), सरसावां (जनपद सहारनपुर) एवं साढ़ (जनपद कानपुर)
132 के0वी0 उपकेन्द्रों के नाम हैं-अम्बाला रोड-।। (जनपद सहारनपुर), भटहट (जनपद गोरखपुर), इटावा (जनपद सिद्धार्थनगर), कंकरखेड़ा-।। (जनपद मेरठ), बन्नत (जलालपुर) (जनपद शामली), मोरना (जनपद बिजनौर), मुसाफिरखाना (जनपद अमेठी), पसही (जनपद सोनभद्र), पूर्णांछापर भटनी (जनपद देवरिया), सहसवान (जनपद बदायूँ), तालग्राम (जनपद कन्नौज), बरहन (जनपद आगरा) एवं रानीगंज (जनपद प्रतापगढ़)।
प्रमुख सचिव ने बताया है कि पारेषण तंत्र के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 49 उपकेन्द्रों के ऊर्जीकरण का लक्ष्य निर्धारित है। उक्त लक्ष्य में से अद्यतन 26 उपकेन्द्र ऊर्जीकृत किये जा चुके है। 23 उपकेन्द्रों का ऊर्जीकरण मार्च तक प्रस्तावित है। लक्षित उपकेन्द्रों के ऊर्जीकरण हेतु कार्य योजना का गठन कर सतत् गहन अनुश्रवण किया जा रहा है। ऊर्जीकृत उपकेन्द्रों में उल्लेखनीय यह है कि उच्च विभव (765 के0वी0 एवं 400 के0वी0) के उपकेन्द्रों के ऊर्जीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसके फलस्वरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में 01 नग 765 के0वी0 एवम् 7 नग 400 के0वी0 उपकेन्द्रों का ऊर्जीकरण सुनिचित किया जा चुका है। इस प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूर्ण किये जाने वाले विभिन्न पारेषण कार्यों को पूर्णता के फलस्वरूप लगभग 22000 के0वी0 क्षमता का उच्चीकरण होगा।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के बाहर से विद्युत आयात की क्षमता में बढ़ोत्तरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस हेतु आवश्यक कार्य चिन्हित कर 31 मार्च तक उनकी पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु निर्देष दिये गये है।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in