शिक्षण संस्थानों पर आर0एस0एस0 की विचारधारा को थोपने एवं राजनीति का केन्द्र बनाये जाने के विरोध में आज वाराणसी में कंाग्रेसजनों द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ने कड़ी निन्दा की है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि आज पूर्वान्ह वाराणसी के लहुरावीर चौराहे पर वाराणसी के कांग्रेसजन एकत्र हुए एवं अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी के विरोध में शिक्षण संस्थानों को राजनीति का केन्द्र बनाये जाने के विरोध में नारे लगा रहे थे तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे तभी भारी पुलिस बल द्वारा कांग्रेसजनों को रोका गया तथा बलपूर्वक गिरफ्तार कर जिलाध्यक्ष वाराणसी श्री प्रजानाथ शर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रमोद पाण्डेय सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसों में भरकर सेन्ट्रल जेल ले जाया गया।
इसके उपरान्त कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री अजय कुमार लल्लू, पूर्व सांसद डॉ0 राजेश मिश्रा एवं पूर्व विधायक श्री अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का दूसरा जत्था जब सभा स्थल की ओर बढ़ रहा था तभी पुलिस द्वारा बैरीकेडिंग कर बलपूर्वक रोका गया, जिसके विरोध में कंाग्रेसजन वहीं जमीन पर धरने पर बैठ गये एवं लगभग एक घंटे तक धरना दिया। इसके उपरान्त भारी पुलिस बल द्वारा कांग्रेसजनों को लगभग एक दर्जन वाहनों में जबर्दस्ती भरकर सेन्ट्रल जेल ले जाया गया। जहां पर शहर अध्यक्ष वाराणसी श्री सीताराम केसरी द्वारा भोजूवीर तिराहे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को काला झण्डा दिखाकर विरोध किया गया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके अलावा श्री अनिल श्रीवास्तव, श्रीमती शालिनी यादव, श्री सियाराम पाठक, श्री सतीश बिन्द आदि तमाम वरिष्ठ नेताओं एवं सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने गिरफ्तारी दी। इन सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात सायं बिना शर्त रिहा किया गया।