भवन निर्माण पर 4.74 करोड़ रुपये की लागत
राजकीय बालिका इण्टर कालेज में विज्ञान प्रयोगशाला, चहारदीवारी
आदि के लिए 129 लाख रुपये प्रस्तावित
राजकीय जुबिली इण्टर कालेज के जीर्णोद्वार एवं आधुनिकीकरण के
लिए 93.52 लाख रुपये प्रस्तावित
राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में बिताये पलों को
याद कर भावुक हुए उप मुख्यमंत्री
टीचर ट्रेनिंग सेन्टर को आधुनिक बनाया जाएगा
उप मुख्यमंत्री ने पूर्व गुरूजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया
लखनऊः 06 जनवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज यहां छोटी जुबिली में 4.74 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित दो मंजिले राजकीय कन्या इण्टर कालेज के नये भवन का लोकार्पण किया। विद्यालय परिसर का क्षेत्रफल 20,600 वर्गमीटर है। इस विद्यालय में कक्षा 06 से 12 तक की पढ़ाई अगले सत्र से शुरू होगी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राजकीय बालिका इण्टर कालेज (छोटी जुबिली) तथा राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं आधुनिकीकरण के लिए 223.51 लाख रुपये प्रस्तावित हैं, जिसमें 129.59 लाख रूपये राजकीय बालिका इण्टर कालेज (छोटी जुबिली) तथा 93.92 लाख रुपये राजकीय जुबिली इण्टर कालेज के लिए शामिल है। उन्होंने बताया कि छोटी जुबिली के चहारदीवारी तथा मुख्य गेट के निर्माण के लिए 82.59 लाख रुपये तथा विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 25 लाख रुपये प्रस्तावित किये गये हैं। इसके अलावा बालिका इण्टर कालेज में फर्नीचर, पुस्तकालय, खेल सामग्री तथा जनरेटर एवं पानी आदि की व्यवस्था पर 22 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे।
इसी तरह 50.92 लाख रुपये की लागत से राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में सी0सी0रोड एवं खेल मैदान के चारों तरफ चारों तरफ रास्ते की मरम्मत तथा छोटी जुबिली के मुख्य गेट से मुख्य भवन तक सी0सी0 रोड एवं फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा छात्रावास की मरम्मत, चहारदीवारी का निर्माण एवं बिजली वायरिंग की मरम्मत प्रयोगशाला, कक्षा-कक्षों में शीशे एवं दरवाजों की मरम्मत, मुख्य भवन के बाहरी दीवार की मरम्मत, पुस्तकालय, आर0ओ0 आदि की व्यवस्था पर लगभग 43 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
राजकीय बालिका इण्टर कालेज के नवीन भवन के लोकार्पण के उपरान्त उप मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव राजीव कुमार के साथ राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में आयोजित अवकाश प्राप्त अध्यापकों/कर्मचारियों की अल्यूमिनाई बैठक में भाग लिए। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव राजकीय जुबिली इण्टर कालेज से ही इण्टर मीडिएट तक की शिक्षा पायी है। उप मुख्यमंत्री ने विद्यालय का भ्रमण करते हुए अपने क्लासरूम में भी गये और अपनी यादों को ताजा किया। अल्यूमिनाई बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के साथ कालेज के पूर्व गुरू जन अपनी यादों को साझा करते समय कुछ क्षणों के लिए भावुक भी हुए। अल्यूमिनाई बैठक की अध्यक्षता श्री रूप नारायण खरे ने की।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व गुरूजनों को शाल भेंट कर सम्मानित भी किया। उन्होंने अपने संस्कृत अध्यापक श्री वली उल्लाह खां को विशेष रूप से याद किया एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव ने कालेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उप मुख्यमंत्री ने स्मार्ट क्लासरूम का भी उद्घाटन किया। उप मुख्यमंत्री ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों को स्वेटर भी वितरित किये।
उप मुख्यमंत्री ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से भेंट कर उनसे जुबिली इण्टर कालेज की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा केवल राजकीय जुबिली इण्टर कालेज और प्रदेश भर में बनाये जा रहे माॅडल स्कूलों का ही सुधार करना नहीं, बल्कि प्रदेश में स्थित सभी स्कूलों में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार कर सुधार करने का प्रयास है।
उप मुख्यमंत्री ने टीचर ट्रेनिंग सेन्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के समय मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार एवं अपर मुख्य सचिव श्री संजय अग्रवाल को निर्देश दिए कि इस सेन्टर का काया कल्प कर इसे आधुनिक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाय।
डा0 शर्मा ने बताया कि स्कूलों में पढ़ायी सुचारू रूप से चलायी जा सके, इसके लिए जरूरी है कि शिक्षकों के खाली पद जल्द से जल्द भरे जायें। सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी महीने आयोग का गठन करके शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष विज्ञापन निकाला जायेगा, जिससे पारदर्शी तरीके से शिक्षकों की भर्ती की जा सके। जब तक आयोग से शिक्षक चयनित करके नहीं आ जाते, तब तक रिटायर्ड शिक्षक अंशकालिक शिक्षक के रूप में रखे जायेंगे। द्वितीय एल्युमिनाई बैठक को सम्बोधित करते हुए डा0 शर्मा ने कहा कि सरकार सुखी मन शिक्षक, तनाव मुक्त विद्यार्थी एवं गुणवत्तापरक शिक्षा के सिद्धान्त के साथ आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी लखनऊ श्री कौशल राज शर्मा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री अवध नरेश शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मुकेश कुमार सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी