लखनऊ- 28दिसम्बर 2017, जिलाधिकारी श्री कौशलराज षर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेष में 3000 जन औषधि स्टोर खालने की योजना है, जिस के तहत जनपद लखनऊ में अब तक 29 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापरक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है। गरीब को दवाई के बिना मरने की नौबत ना आये गरीबों को सस्ती व गुणवत्तापरक औषधि मिले इस लिए पूरे देश में जन औषधि केन्द्रो को खोले जाने का अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार या अन्य संगठन/एन0जी0ओ0/ट्रस्ट/प्राइवेट हास्पिटल/ चैरिटेबल ट्रस्ट/ चिकित्सक/बेरोजगगार फार्मासिस्ट व व्यक्तिगत कारोबारी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के लिए आन लाइनन आवेदन किंण्नचण्दपबण्पद पर कर सकता है। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा 24 घण्टे के अन्दर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का लाइसेन्स जारी किया जाता है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोलने हेतु अधिक जानकारी रंदंनेींकीपण्हवअण्पद से प्राप्त की जा सकती है।
जिलाधिकारी ने समस्त जन औषधि लाइसेन्स प्राप्त हेतु अभ्यर्थियो से अपील की है कि जनपद में सस्ती एवं गुणवत्तापरक औषधियो को जनता को उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री भारततीय जन औषधि परियोजना के अन्तर्गत जन औषधि केन्द्र स्थापित करने हेतु औषधि लाइसेन्स उपरोक्त वेबसाइट पर आवेदन कर 24 घण्टे के अन्दर प्राप्त कर सकते है। जिससे को सरकार की इस योजना का लाभ मिल सके।