लखनऊः 27 दिसम्बर, 2017
पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 27 दिसम्बर, 2017 तक 25,98,666 शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जो गत वर्ष के शौचालय निर्माण की तुलना में ढ़ाई गुना अधिक है।
यह जानकारी मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उ0प्र0 आकाश दीप ने दी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में उ0प्र0 प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में प्रभावी ढ़ंग से समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता विधा (सी0एल0टी0एस0) को लागू कराते हुए ग्रामीण समुदाय के व्यवहार परिवर्तन हेतु सार्थक प्रयास किये गये। उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण एवं शौचालय प्रयोग हेतु 16223 ग्राम, 7138 ग्राम पंचायत, 41 विकास खण्ड में प्रेरित करते हुए 06 जनपद शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर को खुले में शौच से मुक्त (ओ0डी0एफ0) घोषित किया गया है। जो कि गत वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में ओ0डी0एफ0 किये गये ग्रामो की संख्या चार गुना अधिक है।