लखनऊः 24 दिसम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने क्रिसमस के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को विशेषकर ईसाई समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।
राज्यपाल ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में कहा है कि क्रिसमस का पर्व हमें शांति, सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश देता है। उन्हांेने कहा कि प्रभु यीशु ने दुःखी और पीड़ित मानवता को प्रेम, करूणा और अटूट संकल्प शक्ति का सन्देश दिया था। राज्यपाल ने यह भी कहा कि यह सुखद संयोग है कि 25 दिसम्बर को प्रभु यीशु के जन्म दिवस के दिन ही महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जन्म दिवस होता है।