लखनऊः 21 दिसम्बर, 2017
भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस दिनांक 23 दिसम्बर, 2017 को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ‘किसान सम्मान दिवस‘ के रुप में समुचित निष्ठा एवं गरिमा के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री राज प्रताप सिंह द्वारा समस्त मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में निर्देश दिया गया है कि ‘किसान सम्मान दिवस‘ राज्य, जिला व ब्लाक स्तर पर आयोजित किया जाए। किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में किसान गोष्ठी एवं किसान प्रदर्शनी आयोजित कर कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाए।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्देश दिया है कि कृषि विभाग से सम्बद्ध, उद्यान, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध, रेशम तथा गन्ना आदि विभागों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। किसान मेलों व प्रदर्शनियों के आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में सम्बंधित जनपद के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को अपने स्तर से आमंत्रित किया जाए। किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में समस्त कार्यक्रमों हेतु कृषि निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।