लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं तथा उलेमाओं, इमामों और मौलवियों ने मिलकर उन्हें मुस्लिम महिला बिल में उनके हितों के संरक्षण के लिए पुरजोर वकालत करने के लिए बधाई दी और शुक्रिया अदा किया। बड़ी संख्या में श्री यादव को गुलदस्तें भेंट किए गये। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन तथा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने मुस्लिम महिलाओं एवं पुरूषो को संबोधित करते हुये कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी के आन्दोलन में और आजादी के बाद राष्ट्र के विकास में मुस्लिम भाईयों का सराहनीय योगदान रहा है। रोजी-रोजगार और खेती तक में उनकी भूमिका किसी से कम नहीं है। लेकिन आजाद भारत में उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है। रोजगार और सियासत में उनकी भागीदारी गिरती गई है। सच्चर कमेटी ने कहा है कि मुसलमान की दशा दलितों से भी ज्यादा खराब है। रंगनाथ मिश्र आयोग की भी सिफारसें लागू न करना मुस्लिमों के साथ घोर अन्याय है।
श्री यादव ने कहा कि देश में राजनीतिक परिवर्तनों में मुस्लिमों का हाथ रहा है। यह वर्ष 77 हो या 89-96 इसलिए कांग्रेस उनसे चिढ़ी हुई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मुस्लिमों से नफरत पाल रखी है। वे चाहते हैं सियासत में उनकी कतई भागीदारी न रहे। इस साजिश के तहत ही महिला आरक्षण बिल लाया गया है।
श्री यादव को बधाई एवं समाज का समर्थन देने वालों में उल्लेखनीय हैं मौलाना शमीम साहब इमाम मिस्जद नरही, मौलाना सईद अहमद नदवी, इमाम ईदगाह गोमतीनगर, मौ अमानुल्ला नदवी, मदरसा दारूल कोरान, गोमतीनगर, मौ. अब्दुल मतीन इमाम मिस्जद तेली बाग, मौ. एहसामुल हक नदवी इमाम मिस्जद चिड़ियाघर, मौ. कारी सुलेमान साहब मदरसा दारूलाम सुलेमानी तेलीबाग, मो. कारी रईसुददीन सिद्दीकी, मौ .कारी अबुहाशीम , मौ. जमील खान,मो शकील खॉन नदवी, मौ यामीन खान, पूर्व अध्यक्ष शिया कालेज सहित सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं शामिल थीं।
इसके पूर्व बसपा सरकार में शिक्षा मन्त्री तथा नेशनल लोकतान्त्रिक पार्टी के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मसूद अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। श्री मुलायम सिंह यादव ने उनका स्वागत करते हुये कहा कि वे संघर्ष के दिनों में साथ देने के लिए आये हैं, उनसे समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com