लखनऊ - समाजवादी पार्टी के कई हजार साइकिल सवार पार्टी के लाल हरे साइकिल निशान वाले झण्डों के साथ अपने नेता श्री मुलायम सिंह यादव का सन्देश पहुंचाने के लिए गॉव शहरों के रास्तों पर निकले। उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया कि श्री यादव लोकसभा में महिला आरक्षण के विरोधी नहीं है पर वह इस बात पर जोर देते हैं कि इस बिल में पिछड़े, दलित तथा मुस्लिम वर्ग की महिलाओंको अलग से आरक्षण मिलना चाहिए अन्यथा 33 प्रतिशत आरक्षण की आड़ में केवल संभ्रान्त घरानों की या बड़े नेताओं के परिवारों की ही महिलाएं संसद या विधानसभा में पहुंचेंगी। मुस्लिम नेतृत्व का तो सियासत में सफाया ही हो जायेगा। साइकिल सवार नौजवानों ने बताया कि मंहगाई और भृष्टाचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ही लगातार लड़ाई लड़ रही है। स्वंय श्री मुलायम सिंह यादव ने 19 जनवरी, 2010 को लखनऊ में इस आन्दोलन की अगुवाई की थी।
प्रदेश भर में एक सप्ताह में चार लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा में भागीदारी है। यह यात्रा 15 मार्च, 2010 तक चलेगी और 23 मार्च 2010 को समाजवादी आन्दोलन के महानेता डा0 राममनोहर लोहिया के जन्म शताब्दी दिवस पर सभी साइकिल यात्री जनपद मुख्यालयों में एकत्र होकर व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लेंगे।
आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, सांसद ने सुल्तानपुर जनपद में साइकिल यात्रा का शुभारम्भ किया। उन्होंने जगदीशपुर-जामो होते हुये नन्दमहर में पहुंचकर पहले कार्यकर्ताओं से भेंट की और फिर हजारों साइकिल यात्रियों की रैली में भी शिरकत की। श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी ने महगॉई, लूट, भ्रश्टाचार तथा महिला आरक्षण के नाम पर भाजपा-कांग्रेस की पिछड़ा, दलित एवं मुस्लिम विरोधी साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए 8 मार्च, 2010 से जनजागरण साइकिल यात्रा प्रारम्भ की है।
विभिन्न जनपदों में साइकिल यात्राओं का नेतृत्व निम्न प्रमुख नेताओं ने किया:- बदायूँ - श्री धर्मेन्द्र यादव
सांसद, इलाहाबाद-श्री उज्जवल रमण सिंह पूर्व मन्त्री, बलिया- श्री अम्बिका चौधरी, श्री रामगोविन्द चौधरी, मुरादाबाद- श्री कमाल अख्तर सांसद, नोयडा- श्री नन्द किशोर यादव, सांसद, गाजीपुर-श्रीमती शादाब फातिमा, विधायक, श्रावस्ती-श्रीमती लीलावती कुशवाहा, गाजियाबाद-श्री हाफिज उस्मान, सीतापुर-श्री अनूप गुप्ता विधायक, बलरामपुर- श्री शिवप्रताप यादव, फरुखाबाद- श्री दर्शन सिंह यादव, श्रीमती राजेश कुमारी यादव, बिजनौर- श्रीमती डा0 सरोजनी अग्रवाल, जालौन-श्री आर0बी0 भाश्कर, अम्बेडकरनगर- श्री राजित राम यादव, फतेहपुर- श्री नरेश उत्तम और श्री समरजीत सिंह, जूही सिंह लखनऊ आदि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com