लखनऊ 15 दिसंबर, 2017: आगामी 30 दिसम्बर को मिस इंडिया खादी, उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड द्वारा लगायी जाने वाली खादी परिधानों की प्रदर्शनी में मिस इंडिया खादी अखिल भारतीय खादी फैशन शो आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ में होने वाले इस फैशन शो में बतौर मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति, महामहिम रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।
इस फैशन शों में एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ आॅर्किटैक्चर एण्ड प्लानिंग की छात्रा इशिता शर्मा जो कि, मिस इंडिया खादी प्रतियोगिता, उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड की उपविजेता हैं, भी शामिल होंगी। इशिता खादी परिधानों को युवावर्ग के बीच लोकप्रिय बनाने के अभियान से जुड़ी हुई हंै।
लोगों के बीच खादी को लोकप्रिय बनाने और खादी को आधुनिक जीवन शैली के अनुरूप ढ़ालने की दिशा में एक प्रयास के फलस्वरू राजधानी लखनऊ से प्रारम्भ हुई मिस इंडिया खादी अखिल भारतीय खादी प्रतियोगिता आज देश के लिए खादी का गौरव बन चुकी है।
एमिटी की छात्रा इशिता बताती हैं कि, इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड तक पहुचना उनके लिए सपने सरीखा है। इस प्रतियोगिता मे शामिल होकर न केवल उन्हें एक राष्ट्रीय मंच मिला है बल्कि स्वदेशी खादी के लोकप्रिय बनाने की मुहिम से जुड़ने और देश-समाज के लिए कुछ करने का मौका भी है।
इशिता का कहना है कि, खादी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने का बड़ा हथियार था पर दुख की बात है कि आज हम खादी को भूलते जा रहे हैं। खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए इसे आधुनिक रंग में ढ़ालकर खास तौर पर युवा वर्ग को इससे जोड़ना होगा। इसक लिए जनजागरूकता बढ़ाने की भी आवश्यकता है।
इशिता अपने जीवन में योग का नियमित अभ्यास करती हैं और मिट्टी के माॅडल बनाना भी उनकी दिनचर्या में शामिल है। उनका कहना है कि, वो इन माडलों को बेचकर जुटने वाले धन को सामाजिक कार्याें में लगाएंगी।