लखनऊः 13 दिसम्बर, 2017
होमगार्ड विभाग के जवान अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का बहादुरी के साथ पूरी लगन से निर्वहन कर रहे हैं। आने वाले समय में विभाग अपने गौरवशाली इतिहास में सुनहरा पन्ना जोड़ेगा। यह बात होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं प्रान्तीय रक्षक दल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल राजभर ने उ0प्र0 होमगार्ड दिवस के उपलक्ष्य में होमगार्ड मुख्यालय में आयोजित रैतिक परेड का अभिवादन स्वीकार कर अपने संबोधन में कही।
श्री राजभर ने विभाग की सेवा तत्परता पर विश्वास जताया और कहा कि अवसर मिलने पर हमारे जवानों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं है। सरकार उनकी दक्षता और कार्यकुशलता में और अधिक सुधार लाने के लिए प्रयास कर रही है। इन प्रयासों में आने वाली हर अड़चन को दूर किया जायेगा।
राज्य मंत्री श्री राजभर ने कहा कि विभाग में काम करने वाला हर सदस्य हमारे परिवार के सदस्य जैसा है। जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए बेरोजगारी एवं ड्यूटी न मिलने की समस्या को देखते हुए हमारी सरकार द्वारा 25 हजार ड्यूटी बढ़ायी गयी हैं। इससे हमारे जवानों का हौसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हर मौसम में ट्रैफिक व्यवस्था को संचालित करने में होमगार्ड जवानों द्वारा मुस्तैदी से जो ड्यूटी की जा रही है वह सराहनीय है।
श्री राजभर ने कहा कि उ0प्र0 होमगार्ड विभाग का स्थापना दिवस अपनी उत्तरोत्तर ऊंचाईयों को तय करता हुआ आज अपनी स्मिता एवं परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने पहचान, स्मिता एवं कर्तव्य पथ को सुनिश्चित करने वाला विभागीय ध्वज विभाग को प्रदान किया। यह ध्वज लाल एवं काले रंग का है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार होमगार्ड विभाग को आधुनिक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। विभाग के जवानों को इनसास राइफल की टेªनिंग दी जा रही है।
होमगार्ड मंत्री श्री राजभर ने होमगार्ड संगठन में 06 वैतनिक एवं अवैतनिक कार्मिकों श्री तपन मण्डल, स्व0 महादेव मिश्र, राजकुमार सक्सेना, प्यारे लाल श्रेष्ठा, नजमुल हसन जै़दी एवं जगजीवन मौर्य को ‘‘राष्ट्रपति गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक’’ से अलंकृत किया। उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले होमगार्ड्स संगठन के जवानों के आश्रितों श्रीमती कमलेश पत्नी स्व0 सतीश, श्रीमती रामावती पत्नी स्व0 महादेव प्रसाद, श्रीमती शकुन्तला पत्नी स्व0 मंगला प्रसाद, श्रीमती संजीव मिश्रा पत्नी स्व0 आदित्य नारायन मिश्र, श्रीमती श्यामा देवी पत्नी स्व0 नरपत सिंह एवं श्रीमती वन्दना मिश्रा पत्नी ओम नारायन मिश्र को आर्थिक सहायता के रूप में तीन-तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
श्री राजभर ने होमगार्ड विभाग द्वारा गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के 25 गंगा तटीय जनपदों की नमामि गंगे जागृति यात्रा की सफलता पर विभाग को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने उ0प्र0 होमगार्ड विभाग की तीन दिवसीय कल्याण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन किया।