मानवाधिकार हनन अपराध को खत्म
करने में सभी व्यक्तियों को सहयोग देना चाहिए
मनवाधिकार दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य मानव जीवन से गरीबी का उन्मूलन और जीवन को अच्छी तरह से जीने में मदद करना है
-हाफिज उस्मान
लखनऊ 11 दिसम्बर , 2017
राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने ”अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोशिएशन“ सम्मान समारोह, जनपद सीतापुर ”नेहरू हाल“ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि नेे उपस्थित हजारों व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए, कहा कि समाज से मानवाधिकार हनन अपराध को खत्म करने में सभी व्यक्तियों को सहयोग देना चाहिए तथा समय-समय पर परेशान आम-जनता की हमें मद्द करनी चाहिए। आम-जन जोकि आज अपराध से लगातार ग्रसित हो रहा है, वह अपनी परेशानी अधिकारियों को बताते हुए घबराती है, उन लोगों की परेशानी को समझना और उनका निदान करवाना ही इस सदस्यों का प्रथम उद्देश्य होना चाहिए। आज देश में बडे-बडे मानव अपराध हनन के मामले सामने आ रहे हंै, जिसमें समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, दहेजप्राथा, नशा, आतंकवाद, आदि तीव्रगति से बढ़ते जा रहे हंै। मुख्य अतिथि ने उन कुरीतियों पर अफसोस जाहिर किया। इसके अलावा उपस्थित सदस्यों को बढ़ रहे अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प दिलाया।
आज छोटे-छोटे अपराध जो कि समाज को अन्दर ही अन्दर खोखला कर रहे हैं। इसका बुरा असर हमारी आने वाली भावी पीढ़ी पर पड़ रहा है, आला अधिकारियों/व्यक्तियों को चाहिए कि असामाजिक एवं अपराधी तत्वों को हर स्तर से नेस्तानाबूत करें, जो प्रशासन को निस्प्रभावी बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। असमाजिक एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग देश/प्रदेश को बदनाम कर रहे है, इससे आम जनता का विश्वास प्रशासन से टूट रहा है, यदि हम संकल्पिक होकर प्रयास करें, तो समाज में फैल रहे भ्रष्टाचार/अपराध/आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं। मानव अधिकार दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य मानव जीवन से गरीबी का उन्मूलन और जीवन को अच्छी तरह से जीने में मद्द करना है। हमें समाज से मानवाधिकार हनन को खत्म करने के लिए लोगों को सक्रिय बनाना होगा, ताकि आने वाली पीढियों को सुसभ्य, संस्कारी व दृढसंल्पित बनाया जा सके। इसकेे लिए समान भागीदारी निभाने की जरूरत है, ताकि समाज को पूर्णतः अपराध मुक्त बनाया जा सकें। देश में गरीबी सबसे बड़ी मानव अधिकार चुनौती है। अगर हम संकल्प के साथ काम करें, तो हमारे देश का नाम उच्चा होगा और दुनिया के प्रथम श्रेणी के देशों में शुमार होने लगेगा।
प्रोग्राम के अध्यक्ष श्री निसामुद्दीन (जिला जज) व संयोजक श्री राकेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि श्री हाफिज उस्मान को बुके व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोहा में श्रीवास्तव (अपर जिला जज), पूनम सिंह (सिविल जज) श्री वेदानन्द वर्मा, श्री रघुनाथ, श्री महेश गुप्ता श्री शादात उस्मान, श्री शेख जियाउल्लाह, मौलाना कासमी, मौलाना याशीन, तहसीलदार, सीओ व अन्य भारी संख्या में गणमान्य व्यक्तिय/अधिकारी मौजूद रहें।