लखनऊ 11 दिसम्बर , 2017
अध्यक्ष, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद एवं प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन श्री मुकुल सिंहल की अध्यक्षता में आज यहां परिषद के निदेशक मण्डल की 244वीं बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
बैठक में परिषद की योजनाओं में दुर्बल आय वर्ग भवनों हेतु आय सीमा 1.0 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.0 लाख रुपये तथा अल्प आय वर्ग भवनों के लिए आय सीमा 2.0 लाख रुपये से 6.0 लाख रुपये किये जाने का निर्णय लिया गया। परिषद की इटावा नगर में प्रस्तावित सूत मिल आवासीय योजना के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। लखनऊ की आम्रपाली योजना के आवंटियों की समस्याओं के संबंध में व्यक्तिगत सुनवाई मा0 न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के क्रम में की गयी।
परिषद के भवन/फ्लैट्स की दरों को कम करने के लिए मूल्यांकन निर्देशिका तैयार करने हेतु अध्यक्ष द्वारा वित्त नियंत्रक को 02 माह का समय दिया गया है, जिससे भवन/फ्लैट्स की बढ़ती कीमतों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
बैठक में आवास आयुक्त श्री धीरज साहू, अपर आवास आयुक्त एवं सचिव श्री महेन्द्र कुमार के अतिरिक्त मुख्य नगर एवं ग्राम्य नियोजक के प्रतिनिधि श्री अजय कुमार मिश्रा, अपर मुख्य सचिव, वित्त के प्रतिनिधि श्री संजय कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव, अपर मुख्य सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग के प्रतिनिधि तथा परिषद की ओर से मुख्य अभियन्ता श्री मो0 सलीम अहमद ने प्रतिभाग किया।