लखनऊ 11 दिसम्बर , 2017
उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण, उद्यान, जन्तु उद्यान मंत्री श्री दारा सिंह चैहान ने आज वन विभाग के मुख्यालय के पारिजात कक्ष में वन एवं वन्यजीव विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर मा0 वन मंत्री ने अधिकारियों से वर्ष 2018-19 के 9 करोड़ के वृक्षारोपण के लक्ष्य की समीक्षा कर वृक्षारोपण हेतु स्थान चयनित करने, पौधशालाओं में पौधे तैयार करने तथा अन्य कार्यों में तेजी लाने के प्रयास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने वृक्षारोपण के लिए कृषकों को प्रेरित करने, इच्छित कृषकों की सूची तैयार करने तथा कृषकों को पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये, ताकि कृषि वानिकी मिशन तेजी से पूरा किया जा सके। वन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण की गई वन भूमि को खाली करवाने का प्रयास करे।
उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा तथा शासकीय कार्यों के सम्पादन में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
वन, पर्यावरण, उद्यान, जन्तु उद्यान मंत्री की अध्यक्षता में तथा प्रमुख सचिव वन की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न समीक्षा बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा विभागाध्यक्ष समेत अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।