लखनऊ - समाजवादी पार्टी के साइकिल सवार जत्थे आज जनजागरण यात्रा के छठें दिन निकलकर विभिन्न जनपदों की गलियों-गलियों में छा गए। आज 75 हजार साइकिल यात्री निकले। इन जत्थों ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं और उन्हें बताया कि प्रदेश मे व्याप्त भ्रष्टाचार, मंहगाई और कुशासन के खिलाफ समाजवादी पार्टी अपने नेता श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में किस तरह जनता की लड़ाई लड़ रही है। जत्थे के साइकिल सवारों ने महिला आरक्षण बिल पर पार्टी की नीति बताते हुये स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी आरक्षण की विरोधी नहीं है पर वह चाहती है कि मुस्लिम, पिछड़े तथा दलित महिलाएं हक से वंचित न हो इसलिए श्री मुलायम सिंह यादव की मॉग है कि हर पार्टी चुनाव में टिकट देते वक्त महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण दे और जो इसे न माने उसकी मान्यता रद्द कर दी जाय।
साइकिल से जनसम्पर्क के लिए समाजवादी पार्टी का यह यात्रा कार्यक्रम 15 मार्च 2010 तक चलेगा। इसके बाद सभी साइकिल यात्री समाजवादी आन्दोलन के महानायक डा0 राममनोहर लोहिया के जन्म शताब्दी दिवस 23 मार्च 2010 को जनपद मुख्यालयों में एकत्र होकर सम्मेलन करेंगे।
आज विभिन्न जनपदों में साइकिल यात्राओं का नेतृत्व निम्न प्रमुख नेताओं ने किया जिनमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने मैनपुरी में साइकिल यात्रा की समीक्षा की और सैफई (इटावा) में स्वंय साइकिल यात्रा में शामिल हुए। सैफई में उसरई भदेही में श्री राजपाल सिंह यादव (श्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई), ने झण्डी दिखाकर साइकिल यात्रियों को रवाना किया। उनके साथ स्व0 रणवीर सिंह (श्री मुलायम सिंह यादव के भतीजे) के पुत्र श्री तेजप्रताप सिंह, सैफई के ब्लाक प्रमुख श्री अरविन्द यादव एवं श्री सुरेश तथा श्री विष्णु भी साइकिल यात्रा में शामिल थे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने एरवाकटरा, जनपद औरैया एवं कन्नौज में साइकिल यात्रा का नेतृत्व किया। श्री धर्मेन्द्र यादव, सांसद ने बदायूँ में साइकिल यात्रा का नेतृत्व किया, लखनऊ में चौक ठाकुरगंज में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन ने तथा इस्माइलगंज में श्री भगवती सिंह सांसद ने साइकिल यात्रियों को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इसके अलावा विभिन्न जनपदों में साइकिल यात्राओं का नेतृत्व निम्न प्रमुख नेताओं ने किया:- मोहनलालगंज (लखनऊ) श्री अशोक यादव, अयोध्या -श्री वेदप्रकाश गुप्ता,श्री महन्त भवनाथ दास ने झण्डी दिखाई बछरांवा (रायबरेली) श्री रामलाल अकेला, शाहजहॉपुर -पीलीभीत श्री मिथलेश कुमार, सांसद आदि ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com