लखनऊ: 06 दिसम्बर, 2017
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय किन्नर समुदाय के लोगों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। यह योजना जुलाई सत्र 2017 से लागू की गयी है और जनवरी सत्र 2018 में इसे व्यापक रूप से प्रसारित किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक किन्नर समुदाय उच्च शिक्षा से जुड सके।
डाॅ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि जनवरी 2018 सत्र से ट्रान्सजेन्डर विद्यार्थियों का नामांकन अवध गल्र्स पी0जी0 काॅलेज, लखनऊ में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र पर किया जायेगा। यह अध्ययन केन्द्र हाल में ही केवल महिलाओं हेतु स्थापित किया गया था, जिससे लखनऊ एवं निकटतम् क्षेत्र के महिला विद्यार्थियों का इग्नू के अनेक पाठ्यक्रमों का लाभ ले सकें। इसके अतिरिक्त इस महाविद्यालय में अनेक रोजगारपरक पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये गये हैं, जिसके माध्यम से महाविद्यालय की छात्रायें अपने मूल विषय के साथ इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपने ज्ञान का संवर्धन एवं रोजगारपरकता बढ़ा सकती हैं।
अवध गल्र्स पी0जी0 काॅलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र पर ट्रान्सजेन्डर विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु अनुरोध सुश्री ज़रीन वीकाजी, अध्यक्ष, प्रबन्धन समिति, अवध गल्र्स पी0जी0 काॅलेज से इग्नू अधिकारियों द्वारा किया गया और उन्होंने सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस सम्बन्ध में इग्नू अधिकारियों ने प्रो0 निशी पाण्डेय, प्रबन्धक, अवध गल्र्स पी0जी0 काॅलेज से भी वार्ता की उन्होने भी इस कदम का स्वागत किया। इग्नू अधिकारियों श्री अंशुमान उपाध्याय एवं डाॅ0 अमित कुमार श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय निदेशकों ने महाविद्यालय में प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकगणों से इस सम्बन्ध में वार्ता की एवं डाॅ0 उपमा चतुर्वेदी, प्राचार्य ने किन्नर समुदाय के विद्यार्थियों को पूर्ण अकादमिक सहयोग देने का आश्वासन दिया।
अंशुमान उपाध्ययन ने बताया कि अवध गल्र्स पी0जी0 काॅलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र पर 04 पाठ्यक्रम परास्नातक स्तर के संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें से मानव शास्त्र, दर्शन शास्त्र, अंग्रेजी एवं ग्रामीण विकास विषय प्रमुख है। बी0ए0, बी0काॅम0 के अतिरिक्त 6 माह का बैचलर्स प्रीप्रेट्री प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है, जिनके माध्यम से वे सभी इच्छुक विद्यार्थी जिन्होंने औपचारिक शिक्षा न ग्रहण की हो फिर भी वे मुख्य शिक्षा की धारा से जुड सकते हैं। इस कार्यक्रम को पूर्ण करने के पश्चात विद्यार्थी इग्नू से बी0ए0, बी0काॅम0 एवं अन्य पाठ्यक्रम कर सकते हैं। यह कार्यक्रम ट्रान्सजेन्डर समुदाय के विद्यार्थियों हेतु मुख्यधारा से जुड़ने के लिए अत्यन्त लाभदायक रहेगा। जनवरी 2018 सत्र में प्रवेश की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2017 है तथा इग्नू के लगभग सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश आॅनलाईन onlineadmission.ignou.ac.in से प्राप्त किये जा सकते हैं।