नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वन निगम की ओर से वन मंत्री ने किया मोबाइल एप्प का लोकार्पण
उ0प्र0 को-आपरेटिव बैंक लि0 द्वारा एक वर्षीय सफेद बाघ का अंगीकरण
लखनऊ 05 दिसम्बर , 2017
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के सारस आडिटोरियम में वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री दारा सिंह चैहान ने मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में उ0प्र0 वन निगम की ओर से आज एक मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में इस मोबाइल एप्प के लोकार्पण को एक बड़ा कदम बताया। मा0 वन मंत्री ने इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्परता एवं लगन की सराहना करते हुए कहा कि आज इको-टूरिज्स के क्षेत्र में प्रदेश में अपार संभावनाएँ हैं। इको-टूरिज्म की इन्हीं सम्भावनाओं का पूरी तरह से दोहन करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है।
इससे पहले उ0प्र0 के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उ0प्र0 सहकारी बैंक लि0 द्वारा एक सफेद बाघ को एक वर्ष के लिए अंगीकृत करते हुए 3 लाख रुपये का चेक वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री दारा सिंह चैहान को सौंपा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण मानव जाति एवं सृष्टि वनों के बिना अधूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक लि0 द्वारा सफेद बाघ का अंगीकरण करने का प्रयास भले ही छोटा हो, मगर सहयोग करने की भावना छोटी नहीं है। यह लोगों को प्रेरित करने में सहायक होगा।
इस अंगीकरण से प्रेरणा लेकर आम लोगों में से अनेक ने चिड़ियाघर के कई वन्यजीवों को अंगीकृत किया। उ0प्र0 के प्रधान मुख्य वन संरक्षक रूपक डे ने 05 दिसम्बर, 2017 के दिन को ऐतिहासिक बताया जब किसी विभाग द्वारा चिड़ियाघर के प्राणी को अंगीकृत करने का सबसे बड़ा तथा सबसे पहला कदम उठाया गया।