लखनऊ-05 दिसम्बर 2017 उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लखनऊ के माध्यम से संचालित पं0दीन दयाल उपाध्याय स्व0रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र कार्यालय कार्य दिवस में आमंत्रित किये गये है। इन योजनाओं में जनपद में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार तथा गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में रू056460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080 से अधिक न हो उद्योग व्यवसाय एवं सेवा क्षेत्र में बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिस पर निगम द्वारा परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मा0मनी ऋण के रूप में तथा अधिकतम् रू0 10000/- अनुदान की सुविधा अनुमन्य करायी जाती है। इस आशय की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास जिला प्रबन्धक अनुगम श्री रणजीत सिंह ने आज यहां दी।
उन्होने बताया कि जिनके पास दुकान निर्माण हेतु 13.32 वर्ग मी0 के स्थल का भूमि स्वामित्व उनके प़ास में हो आवेदन कर सकते है। इसकी परियोजना लागत रू0 78000/- है जिसमे रूपया 10000/- अनुदान तथा शेष धनराशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध करायी जाती है। इसके अतिरिक्त धोबी समाज के लिए संचालित लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना में रू0 2.16 लाख तथा रू0 1.00 लाख की परियोजना संचालित है दोनो प्रकार की परियोजनाओं में रू0 10000/- अनुदान तथा क्रमशः रू0 2.06 लाख एवं 0.90 लाख ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा देय है जिसकी अदायगी 60 मासिक किश्तों में की जायेगी आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो।
उन्होने बताया कि उक्त योजनाओं के आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में निःशुल्क कार्यालय जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 कक्ष संख्या- एस-19 विकास भवन द्वितीय तल सर्वोदयनगर इन्दिरानगर से प्राप्त कर दिनांक 16 दिसम्बर 2017 तक कार्य दिवस में जमा कर सकते है।