लखनऊ 03 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मंगलवार 5 दिसंबर को किसान पाठशाला का आयोजन करना एक अभूतपूर्व और सराहनीय कदम है। यह कदम प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक उल्लेखनीय साबित होगा।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में सत्ता संभालते ही यूपी में किसानों की आय अगले पांच वर्षों में दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों को खेती के वैज्ञानिक तौर तरीके सिखाने की पहल की है। इसके लिए ‘द मिलेनियम फार्मर’ स्कूल यानी किसाना पाठशाला की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 5 दिसंबर से करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि यह कार्यक्रम एक साथ प्रदेश के सभी जिलों में शुरू होगा और इसमें 10 लाख से अधिक किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें रबी की फसलों के अलावा जैविक खेती, मृदा हेल्थ कार्ड, फसल प्रणाली, फसल बीमा योजना, और कृषि विवधीकरण की जानकारी दी जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री जी का मानना है कि किसानों की खुशहाली बगैर यूपी को वाइब्रेंट राज्य नहीं बनाया जा सकता है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री जी लगातार किसानों के हित में अभूतपूर्व निर्णय लेते जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश में पहली बार मूंग और उड़द की सरकारी खरीद करना भी किसानों के बेहतरी की दिशा में उल्लेखनीय कदम है।