इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसम्बर सत्रांत परीक्षायें 01 दिसम्बर से आयोजित की जा रही हैं। यह परीक्षायें 23 दिसम्बर तक चलेंगी जिसमंे विश्वविद्यालय के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों में लगभग 4,97,883 अभ्यर्थी 250 से अधिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ये परीक्षायें दो पाली में कराई जायेंगी प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जायेगी। इग्नू ने कुल 855 परीक्षा केन्द्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाये गये हैं जिनमें 16 केन्द्र विदेशों में भी स्थापित किये गये हैं। इस परीक्षा में 90 जेलों को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
इस तथ्य की जानकारी देते हुए डाॅ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि विद्यार्थी अपना प्रवेश-पत्र इग्नू की वेबसाइट ूूूण्पहदवनण्ंबण्पद से डाउनलोड कर सकते हैं। इस तथ्य की सूचना सभी अभ्यर्थियों को एस0एम0एस0 एलर्ट के माध्यम से भी दी जा चुकी है। सभी परीक्षार्थियों को इग्नू द्वारा निर्गत परिचय पत्र लाना आवश्यक है अन्यथा उन्हे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी। क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी के पास इग्नू द्वारा निर्गत परिचय पत्र नहीं है, तो वह डुप्लीकेट परिचय पत्र इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ पर स्वयं पहुँचकर बनवा सकते हैं। लखनऊ में इग्नू के दो परीक्षा केन्द्र श्री जय नारायण डिग्री काॅलेज, चारबाग एवं लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री काॅलेज, गोलागंज बनाये गये हैं एवं इसके अतिरिक्त इग्नू की परीक्षायें कानपुर, बलरामपुर, झाँसी, रायबरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पुखरायां, बाराबंकी, ललितपुर, अमेठी, गोण्डा, चरखारी (महोबा) एवं बरेली में आयोजित की जायेंगी।
डाॅ0 रीना कुमारी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि 30 नवम्बर 2017 को क्षेत्रीय केन्द्र पर एक विषेष परीक्षा सहायता डेस्क लगेगी एवं परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों की समस्या का निदान किया जायेगा। परीक्षा सम्बन्धित किसी भी सेवा के लिए विद्यार्थी एक विषेष ई-मेल आईडी तबसावमगंउ/पहदवनण्ंबण्पद पर मेल कर सकते हैं जिन्हें सहायता प्रदान की जायेगी।
डा0 मनोरमा ंिसह ने सभी परीक्षार्थियों को दिसम्बर सत्रांत परीक्षा हेतु शुभकामनायें देते हुए यह भी कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से आधे घण्टे पूर्व पहुँच जायें एवं परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार का मोबाईल या अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण न ले कर जायें।