जनपद बस्ती में तीन बच्चों की कुपोषण से मृत्यु होने की घटना पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उ0प्र0 में जबसे योगी सरकार सत्ता में आयी है बच्चों की मृत्यु दर में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है चाहे वह बीआरडी मेडिकल में सैंकड़ों की संख्या में आक्सीजन की कमी से हुई मौतें हो या वाराणसी, फिरोजाबाद आदि जनपदों में बच्चों की हुई मौतें हों। यह सभी मौतें प्रदेश सरकार की आम जनता के प्रति उदासीनता के चलते ही हुई हैं।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने आज जारी बयान में कहा कि बस्ती जिले की घटना उ0प्र0 की योगी सरकार पर एक बड़े कलंक की तरह है। जहां एक ओर योगी जी अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं वहीं दूसरी ओर कुपोषण की वजह से बच्चे मर रहे हैं। पिछले सात महीने से मातृ जननी योजना में या आंगनबाड़ी योजना में पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से गर्भवती महिलाएं और शिशु कुपोषण के शिकार हो रहे हैं और काल कवलित हो रहे हैं।
श्री राजपूत ने मांग की है कि उ0प्र0 सरकार को तुरन्त सभी मातृ एवं शिशुओं के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था करनी होगी वरना जनता सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेगी।