लखनऊ - पार्टी के संस्थापक मा0 कांशीराम के जन्म दिवस पर बहुजन समाज पार्टी 15 मार्च को रमाबाई पार्क मैदान लखनऊ में रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली की तैयारी के लिए यू0पी0एग्रो के चेयरमैन राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी मुख्यमन्त्री मायावती के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रैली में भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील कर रही है। विभिन्न जिलों का दौरा करने के बाद श्री जावेद इकबाद मंसूरी ने कहा बसपा की इस महारैली में मुस्लिम समाज की भारी भागीदारी होगी।
उन्होने कहा कि मुख्यमन्त्री के निर्देशन पर मै लगभग 40 जिलों का भ्रमण कर चुका हूं जहां भी गया सर्व समाज के साथ भारी संख्या में मुस्लिम समाज जुड़ा है। श्री इकबाल आज बान्दा जनपद में प्रवेश होते ही शहर की जामा मिस्जद गये और जुमा की नवाज अदा करने के तत्पश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत शकील अली के गृह निवास पहुंच कर स्वलपाहार किया और मुस्लिम भाईचारा को पदाधिकारियों से मुलाकात कर महारैली में भाग लेने के लिए काफी देर तक विस्तार से चर्चा की।
अध्यक्ष यूपी एग्रो ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में अब तक तमाम दलों की रैलियां आयोजित हो चुकी है लेकिन भीड़ हमेशा बसपा की रैली में हमेशा रिकार्ड कायम किया लेकिन इस रैली मे तो अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ने के प्रयास ही नही बल्कि गांव गली कूचों से उत्साही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता टोली की टोली बनाकर निकलने को बेताब नज़र आ रहे है। जिसमें सभी जगहों से भारी तादाद में मुस्लिम भाईचारा के लोग शामिल है।
इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश की मुख्यमन्त्री ने मुस्लिम भाईचारा का पुर्नगठन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कबीना मन्त्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित तीन लोगों को प्रभारी बनाकर यह जिम्मेदारी सौपी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com