लखनऊः 20 नवम्बर, 2017
हसरत मोहानी एजुकेशनल सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिलाओं के लिए बेहतर उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना है, जो एक सराहनीय कदम है। यह बाते राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने आज उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार, लखनऊ में ‘‘सर सैय्यद मोमोन्ट फार हायर एजुकेशनल’’ नेशनल सेमिनार का उद्घाटन करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का लक्ष्य शिक्षा के स्तर को प्रदेश/देश में सर्वोच्च शिखर पर लाना है, मगर यह सम्भव तभी होगा जब अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रदेश में उच्च अंक हासिल करेंगे तथा मन लगाकर अध्ययन करें।
श्री हाफिज उस्मान ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें। यदि छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर सफल होते है, तो इससे उनके अध्यापकों तथा माता-पिता का भी नाम रोशन होता है। उन्होंने कहा कि जो छात्र शिक्षक व अभिभावक का आदर-सम्मान करेगा वह अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकता है। अगर छात्र में विनम्रता होगी तो उसे शिक्षक का प्रेम प्राप्त होगा तथा वह अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकेगा।
श्री उस्मान ने कहा कि यदि हम अपने बच्चों को सुधारना चाहते हैं तो पहले हमें सुधरना होगा क्योंकि बच्चे प्रथमतया घर के माहौल से अध्ययन कार्य शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल करेंगे तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। साथ ही वे देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को विकास की तरफ ले जाएंगे तथा हिन्दुस्तान का परचम लहरा पायेगा।
कार्यक्रम में श्री अब्दुल्ला सिद्दीकी व संयोजक श्री मो0 अली तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे