लखनऊ-19नवम्बर, 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन -2017) श्री कौशलराज शर्मा ने बताया नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत नगर निगम के अन्तर्गत बोर्ड 14078, होर्डिग्स 646, बैनर 1627, यूनीपोल 64, पोस्टर 8077 कुल 24492 तथा नगर पंचायतों के अन्तर्गत वाल राइटिंग 205, बोर्ड 231, होर्डिग्स 991, बैनर 72 ,पोस्टर 6284 ,अन्य 16 कुल 7799 राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाई गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम के जोन-1 के अन्तर्गत बोर्ड 702, होर्डिग्स 65, बैनर 39, पोस्टर 933 कुल 1739, जोन’-2 के अन्तर्गत बोर्ड 2067, होर्डिग्स 51, बैनर 184, यूनीपोल 05, पोस्टर 711 कुल 3018, जोन’-3 के अन्तर्गत बोर्ड 1961, होर्डिग्स 63, बैनर 214, यूनीपोल 22, पोस्टर 623 कुल 2883, जोन’-4 के अन्तर्गत बोर्ड 2279, होर्डिग्स 108, बैनर 260, यूनीपोल 16, पोस्टर 932 कुल 3595, जोन’-5 के अन्तर्गत बोर्ड 1866, होर्डिग्स 96, बैनर 336, यूनीपोल 04, पोस्टर 1900 कुल 4202, जोन’-6 के अन्तर्गत बोर्ड 420, होर्डिग्स 63, बैनर 125, पोस्टर 448 कुल 1056, जोन’-7 के अन्तर्गत बोर्ड 2797, होर्डिग्स 126, बैनर 429, यूनीपोल 17, पोस्टर 932 कुल 4301, जोन’-8 के अन्तर्गत बोर्ड 1986, होर्डिग्स 74, बैनर 40, पोस्टर 1598 कुल 3698, राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाई गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार नगर पंचायत गोसाईगंज के अन्तर्गत होर्डिग्स 649, बैनर 03 ,पोस्टर 424, कुल 1076, नगर पंचायत नगराम के अन्तर्गत वाल राइटिंग 05, होर्डिग्स 40, बैनर 20 ,पोस्टर 500, कुल 565, नगर पंचायत काकोरी के अन्तर्गत होर्डिग्स 06, बैनर 10 ,पोस्टर 480 ,अन्य 16 कुल 512, नगर पंचायत मलिहाबाद के अन्तर्गत वाल राइटिंग 170, बोर्ड 06, होर्डिग्स 79, बैनर 09 ,पोस्टर 2830 , कुल 3094, नगर पंचायत बीकेटी के अन्तर्गत वाल राइटिंग 28, बोर्ड 225, होर्डिग्स 179, बैनर 25 ,पोस्टर 1695, कुल 2152, नगर पंचायत अमेठी के अन्तर्गत होर्डिग्स 38, बैनर 02,पोस्टर 325, कुल 365, नगर पंचायत महोना के अन्तर्गत वाल राइटिंग 02, बैनर 01 ,पोस्टर 10, कुल 13 तथा नगर पंचायत इटौंजा के अन्तर्गत बैनर 02, पोस्टर 20, कुल 22 राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाई गयी।