नगर निकाय चुनाव 2017 के लिये समाजवादी पाटीे के प्रमुख नेताओं द्वारा सर्व श्री नरेश उत्तम पटेल, रमाशंकर विधार्थी राजभर, इन्द्रजीत सरोज, सुरेन्द्र नागर, साहब सिंह सैनी, विशम्भर प्रसाद निषाद, जगदीश कुशवाहा, लालता प्रसाद निषाद, रामआसरे विश्वकर्मा, पी0एन0चैहान, जवाहर लाल मौर्य, व्यास जी गौड़, श्यामलालपाल, लीलावती कुशवाहा, रामरति बिन्द, राजपाल कश्यप, मानपाल सिंह वर्मा, राममूर्ति सिंह वर्मा, शिवचरन प्रजापति, दयाराम प्रजापति संजय सविता विधार्थी एवं राकेशपाल की ओर से संयुक्त अपील
जब से वर्ष 2017 मार्च से उत्तर प्रदेश के विधानसभा के सामान्य चुनाव में भाजपा सत्ता में हैं। यहां प्रदेश में योगी जी की सरकार के लगभग 8 माहपूर्ण हो गये है लेकिन प्रदेश में एक भी नया विकास कार्य प्रारम्भ नही हो सका। योगी सरकार जांच की सरकार बन गई है। जब कि समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा 5 वर्ष के अपने कार्यकाल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रारम्भ कर उनको पूरा किया और अनगिनत विकास कार्य समयबद्ध तौर से पूर्ण करने का कीर्तिमान बनाया है।
इस समय उत्तर प्रदेश में 438 नगर पंचायतों, 199 नगर पलिका परिषदों के अध्यक्षों व सभासदों तथा 16 नगर निगम के महापौर व पार्षदों के चुनाव होने जा रहे है। भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के समय झूठे वादो का संकल्प पत्र जारी किया जिसका एक भी वादा पूरा नही हुआ। समाजवादी पार्टी की सरकार में श्री अखिलेश यादव जी द्वारा शहरी क्षेत्रों में बड़े बड़े विकास कार्य पूर्ण करा कर जनता को दिखा दिया है कि समाजवादी लोग वादे पूरा कर सकते है। मथुरा, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद, इलाहाबाद आदि विकास कार्यो से चमक गये है। लखनऊ में अनगिनत कार्य कराये है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव के समय झूठे वादो का पुलिन्दा छल-पत्र आपके समक्ष आपको भ्रमित करने के लिये प्रस्तुत किया गया है। इस चुनाव में हमारी आपसे अपील है कि भाजपा के नेताओं के बहकावे में न आयें।
समाजवादी पार्टी विकास एव जन कल्याण में विश्वास करती है। समाजवादी पार्टी के चुने हुए महापौर और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में निर्वाचित अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र को अच्छे कार्यो से संवारने का कार्य करेगंे। समाजवादी पार्टी का मानना है कि काम किया है काम करेगें भाजपा जैसे झूठे वादे नही करेगें।