प्रदेश के सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि सिचाई विभाग में नियमों के उल्लंघन और भष्टाचार में लिप्त अधिकारियो के बिरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।36 के साथ निलंबन और 101 के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्य वाही के बाद हाल में ही आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान करोड़ो रूपये की बेनामी संपत्ति एकत्र करने व बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने वाले राजेश्वर सिंह यादव अधीक्षण अभियंता को पहले ही ओखला, प्रशिक्षण अकादमी भेजा गया था अब निलंबित कर दिया है ।इसी प्रकार इलाहाबाद के अधीक्षण अभियंता अष्टदशम गिरीश चन्द्र अग्रवाल को शासन की नीति के विरुद्ध निविदा में पारदर्शिता न बरतने, अपने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने हेतु अनावश्यक रूप से शर्त लगाने के मामले मे प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणिक पाये जाने पर निलंबित कर दिया है । सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट परियोजना की जांच सीबीआई को देने के बाद अधूरी परियोजना पूर्ण करने का फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया गया है।श्रीसिंह ने बताया कि मृत नदी को जीवित करने के लिए बरेली की अरिल नदी तथा बदायू की श्रोत नदी में मध्य गंगा नहर से पानी लाकर जीवित किया जायेगा ।