लखनऊ 12 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष तथा निकाय चुनाव के प्रभारी जेपीएस राठौर के नेतृत्व में राज्यनिर्वाचन आयोग को मिला प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य अखिलेश कुमार अवस्थी, प्रशान्त सिंह अटल एवं प्रखर सिंह एडवोकेट द्वारा आयोग के समक्ष नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी नबाबगंज, बरेली के पद हेतु शहला ताहिर द्वारा फर्जी जाति प्रमाण बनवा कर नामांकन करने की .दाखिल दर्ज करवाई है। शहला ताहिर पिछडे वर्ग की आरक्षित सीट पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर पर्चा दाखिल किया है। जब कि शहला ताहिर सामन्य वर्ग से तालुल्क रखती हैं। भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने चनाव आयोजन से शहला ताहिर का पर्चा रद्द करने की मांग की है।
उस क्रम में आयोग के संज्ञान में वार्ड नं0-31 नरिया, नगरनिगम, वाराणसी से समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी कमला पुत्र शान्तिप्रिय ने नामांकन पत्र के साथ दिये शपथ पत्र में अपने अपराधिक इतिहास को छुपाये जाने का तथ्य भी लाया गया एवं गलत और झूठा शपथ पत्र होने के लिए कमला का नामांकन निरस्त करे जाने की भी मांग की गई।