लखनऊ 11 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उ0प्र0 में सत्ता परिवर्तन के साथ कार्यसंस्कृति में भी परिवर्तन दिखने लगा है। पिछली सरकार में सड़के कागजों में बनती थी, कागजों में ही मरम्मत होती थीं और उनका भुगतान भी हो जाता था लेकिन अब योगी सरकार ने सूचना पट्ट लगाने का निर्णय लिया है जिसमें सड़क की दूरी, निर्माण का समय, लागत राशि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सड़क बनाने वाली संस्था का नाम और उस क्षेत्र विशेष से सम्बन्धित महापुरूष सहित सरहद पर शहादत देने वाले सैनिकों के नाम उल्लेखित किये जाएंगे जिससे जनता को न केवल सड़क निर्माण से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी मिलेगी बल्कि देशभक्ति भाव से उस सड़क से जुड़ाव भी होगा। सड़क की गुणवत्ता भी सुधरेगी, जबावदेही बढ़ेगी। इस सड़कों से स्थानों के साथ-साथ लोगों की भावनाएं भी जुड़ेगी।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सड़क निर्माण योजनाओं में भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए है, जिसके कारण इंजीनियरों ठेकेदारों समेत जिम्मेदार अधिकारियों पर प्रभावी कार्यवाही हुई है। कुछ फर्मो को ब्लैक लिस्ट भी किया गया है। भविष्य में जनता के पैसों की बंदरबांट न होने पाए इसे सुनिश्चित कराने के लिए व व्यवस्था में पारदर्शिता दिखाने में ये नोटिस बोर्ड सहायक सिद्ध होंगे।