लखनऊ 10 नवम्बर 2017, उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का असर अन्य प्रदेशों के चुनावों पर भी असर डालेगा। इस बार के निकाय चुनाव में पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव से भी बड़ी व रिकार्ड जीत भाजपा को हासिल होगी। डाॅ महेन्द्र नाथ पाण्डेय महाराणा प्रताप इंटर कालेज परिसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव के अवसर पर आयोजित पहले सम्मेलन में उन्होंने कहा कि गोरखपुर के नये स्वरूप का निर्माण हो रहा है। देश में मोदी व प्रदेश में योगी का युग चल रहा है। अन्य प्रदेशों में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार मांग बढ़ रही है। पूरे देश में गोरखपुर के लोगों का सम्मान बढ़ा है। सांसद के रूप में योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर को एम्स व नये खाद कारखाने का तोहफा दिया है। आजम खान पर टिप्पणी करते हुए डा. पाण्डेय ने कहा कि श्री खान ने नगर के विकास के बजाय नगर को तोड़ने का कार्य किया। डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि कहा कि अन्य दलों का एजेंडा अपनी सात पुश्तों के लिए लूट-खसोट करना है जबकि भाजपा का एजेंडा देश सेवा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के महापौर ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अच्छा कार्य किया है। अब तो केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में नये महापौर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा संकल्प पत्र जारी करेगी, 12 नवम्बर को संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। इसमें जो भी संकल्प लिया जाएगा उसे दो साल के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता प्रचार को लेकर शिथिल न रहें। प्रचार के दौरान कार्यकर्ता घर-घर जा कर वोट मांगें। डा0 पाण्डेय ने कहा कि पहले अधिकारी कार्यांे में बाधा पैदा करते थे लेकिन अब अधिकांश अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव आ गया है क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि आने वाले कई सालों तक भाजपा की सरकार ही रहेगी। कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव प्रभारी राम नरेश अग्निहोत्री, मेयर प्रत्याशी सीताराम जायसवाल, चुनाव प्रभारी डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत किया। सभी पार्षद प्रत्याशियों का परिचय कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव व संचालन ओम प्रकाश शर्मा ने किया। सम्मेलन को क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल विधायकगण विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह व डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, सत्या पांडेय, अंजू चैधरी, पी के मल्ल, सहजानंद राय राकेश सिंह पहलवान, चिरंजीव चैरसिया, समीर सिंह,ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में शिव कुमार पाठक ,लाल जी सिंह पुष्पदंत जैन, डा. सत्येंद्र सिन्हा, बृजेश मणि मिश्र राधेश्याम श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रबल प्रताप शाही, रामनगीना साहनी, उमेश चंद, धीरेंद्र सिंह, राम वशिष्ठ, सीमा शर्मा, लल्लन तिवारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की