भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र की सरकार जहां झूठ, फरेब एवं जुमलों के आधार पर चल रही है वहीं पर धार्मिक उन्माद में भी कहीं पीछे नहीं है। जब-जब प्रदेश एवं देश में चुनाव सन्निकट होते हैं इनके चश्में में धार्मिकता आगे-आगे दिखने लगती है।
उ0प्र0 कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आज जारी बयान में कहा कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों का अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट आदि जगहों पर दौरा किया गया था वहीं पुनः निकाय चुनाव की शुरूआत फैजाबाद से करने की घोषणा साबित करती है कि लगभग आठ माह की सरकार में बताने के लिए जनता से कुछ भी नहीं है इसलिए जहां तमाम जनपद दौरों से वंचित हैं तथा समस्याओं से ग्रस्त हैं वहां न जाकर एक बार पुनः फैजाबाद से चुनाव अभियान की शुरूआत करना कहीं न कहीं इनकी नाकामयाबी को दर्शाता है।
प्रवक्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का वादा करने वाले, एण्टी रोमियो स्क्वायड के नाम पर लोगों को भ्रमित करने वाली सरकार में सबसे ज्यादा असुरक्षा महिलाओं में व्याप्त है। बुन्देलखण्ड के साथ ही कर्ज के बोझ से त्रस्त किसान हापुड़ में भी आत्महत्या कर रहा है। पूरे प्रदेश का किसान जहां कर्ज के बोझ से उबर नहीं पाया है वहीं पर अपनी फसलों का उचित मूल्य न पाने की वजह से आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है और यह सरकार फर्जी जुमलों में इस कदर व्यस्त है कि किसानों की मौतों पर भी संवेदनहीन बनी हुई है। सबसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है कि किसानों और आम जनता की समस्याओं को दूर करने के बजाय मुख्यमंत्री जी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन प्रदेश की जनता ने भाजपा को निकाय चुनाव में सबक सिखाने के लिए मन बना लिया है।