लखनऊ 04 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि प्रदेश में कामर्शियल कोर्ट की शुरूआत कर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सुगम व्यापार के लिए एक बड़ा रास्ता खोल दिया है। इस फैसले से ना सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं का तेजी से निदान होगा बल्कि निवेश के लिए भी शानदार माहौल बनेगा। ये फैसला यूपी की तरक्की के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा और उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी। इस फैसले से कारोबार और रोजगार के बड़े अवसर भी पैदा होंगे। व्यापारी भाइयों के हित में लिए गए इस शानदार और ऐतिहासिक फैसले के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट बधाई की पात्र है।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में सुगम व्यापार का माहौल बनाने और निवेश के लायक वातावरण तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार ईमानदार कोशिश कर रहे हैं। इसी मुहिम के तहत कानून व्यवस्था दुरूस्त करना उनकी प्राथमिकता में शामिल था और पिछले आठ महीने के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि यूपी में अपराधी पस्त हो चुके हैं। 23 खूंखार अपराधियों के सफाए से प्रदेश का माहौल बेहतर हुआ है। व्यापारी बंधुओं की सुरक्षा को भी प्राथमिकता पर रखा गया है। इतना ही नहीं बेहतरीन औधोगिक पालिसी बनाकर भी सरकार ने उधोगों की तरक्की और निवेश के लिए एक अच्छा रास्ता तैयार कर दिया है।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारी भाइयों के तमाम मामले अदालतों में लंबे समय से लंबित हैं। लंबी कानूनी प्रक्रिया और अदालतों पर बोझ के चलते व्यापारी बंधुओं के मामले हल नहीं हो पा रहे थे और इसका सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ रहा था। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने व्यापारी बंधुओं की समस्याओं के तेजी से निराकरण के लिए ही कामर्शियल कोर्ट बनाने का फैसला किया है। प्रदेश में ऐसी 13 कामर्शियल कोर्ट बनाई जाएगी और इन 13 कामर्शियल कोर्ट्स के जरिए पूरे प्रदेश के व्यापारी बंधुओं से जुड़े हर मामले की सुनवाई की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि इन अदालतों के जरिए व्यापार और व्यापारियों से जुड़े मामलों में तेजी से फैसला हो ताकी उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। कामर्शियल कोर्ट्स में पार्टनरशिप, फ्रेंचाइजी, कांट्रैक्ट आदि से जुड़े मसलों का भी फैसला होगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की लगातार कोशिशों और मेहनत से भारत की अर्थव्यवस्था को गौरवशाली उछाल मिली है। दुनिया के मानचित्र में भारत 130 वें से 100 वें स्थान पर आ गया है। व्यापार की सुगमता और निवेश को प्रोत्साहन प्रधानमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता के मुद्दे हैं और इसी दिशा में श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार भी काम कर रही है।