लखनऊ 30 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण एवं होमगार्डस मंत्री अनिल राजभर ने जनसमस्याओं के समाधान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान ही योगी सरकार का संकल्प है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह एवं श्रीमती रंजना उपाध्याय के साथ सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण एवं होमगार्डस मंत्री अनिल राजभर ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसस्याओं की सुनाई की।
श्री राजभर ने पत्रकारांे से चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब की तरह ही वाॅर्डर सिक्योरिटी फोर्स के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा करंेगे। इण्डो-नेपाल बाॅर्डर पर होमगार्डस की तैनाती होगी इससे होमगार्डस की ड्यूटी की समस्या का समाधान होगा। दस से बारह हजार होमगार्डस जवानों को ड्यूटी मिलेगी। होमगार्डस को भुगतान केन्द्र सरकार करेगी।
श्री राजभर ने कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन की 15 यूनिट थी अब हम 15 यूनिट और बढाएंगे। हर जिले में सिविल डिफेंस की यूनिट होगी । ब्लाक स्तर पर किसान प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिससे अचार, मुरब्बा, पापड़ आदि बनाकर और अधिक उपजाऊ कमाऊ खेती करके किसान की अतिरिक्त आय हो सके।