लखनऊ 25 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जन सहयेाग केन्द्र 30 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को जनसमस्याओं के समाधान के लिए खुलेगा तब तक पूर्व की भांति व्यवस्था अनवरत जारी रहेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों से जनता की समस्याओं के समाधान के कई केन्द्र स्थापित हुए।
मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुख्यमंत्री आवास, जनता के लिए मंत्रियों के आवास और दफ्तर के खुले दरवाजे, विधानसभाओं में विधायकों द्वारा प्रारम्भ किए जन सहयोग केन्द्र तथा शीघ्र ही प्रारम्भ होने वाली 24 घण्टे की हेल्पलाइन से जनता की समस्याओं के समाधान के कई केन्द्र बन गए है। जिससे किसी भी एक स्थान पर जनसमस्याओं को अधिक संख्या में पहुंचाना कम हुआ है। इसके साथ ही जनसमस्याओं का दु्रतगति से निस्तारण ने भी जन सहयोग केन्द्र पर अधिकाधिक संख्या में आने वाली समस्याओं का दबाव कम किया है।
प्रदेश कार्यालय में अब प्रत्येक सोमवार-मंगलवार को जनसमस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संगठन जनता के दरबार में उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार-मंगलवार को प्रदेश सरकार के मंत्री के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री श्रीमती मंजू दिलेर, द्वितीय सोमवार-मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश रावत एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, तृतीय सोमवार-मंगलवार को प्रदेश उपाध्याय प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश एवं चतुर्थ सोमवार-मंगलवार को प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह एवं श्रीमती रंजना उपाध्याय जनसमस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। सम्पर्क के लिए आनंद पाण्डेय की जिम्मेदारी रहेगी।