Categorized | लखनऊ.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

Posted on 02 October 2017 by admin

आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2017 को उत्तर प्रदेश कंाग्रेस पार्टी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के पूर्व दोनों महान नेताओं के चित्रों पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर-सांसद, श्री प्रमोद तिवारी-सांसद विशेष रूप से अनेक वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। सभा की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने की।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस प्रवक्ता श्री आर0ए0 प्रसाद ने बताया कि इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर-सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी ने 1918 में बिहार के चंपारन जिले में पहली बार किसानों के प्रति हो रहे अन्याय एवं अत्याचार के विरूद्ध आन्दोलन छेड़ा। हमारे नेता राहुल गांधी जी सम्पूर्ण देश में घूम-घूम कर किसानों एवं नौजवानों की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस ने कभी भी किसानों के हितों के प्रतिकूल कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी एक नैतिक पुरूष थे जिन्होंने देश की गरीबी और लोगों को अधनंगा देखकर खुद शरीर पर पूरे वस्त्र पहनना छोड़ दिया था। उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि सत्ता पक्ष के द्वारा महात्मा गांधी को चतुर बनिया कह कर जाति में बांटने का काम किया है, जिसकी भर्तस्ना की जानी चाहिए। बापू तो सर्व समाज के थे। उन्होंने कंाग्रेसजनों का आवाह्न किया कि जिस तरह महात्मा गांधी ने 1942 में करो या मरो का नारा दिया था, आज कंाग्रेस का हर कार्यकर्ता उसी नीति का अनुशरण करते हुए राष्ट्र की एकता-अखण्डता, सहिष्णुता और सौहार्द को बनाये रखने के लिए अपनी समस्त शक्ति लगा देगा।
उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री कंाग्रेस के नेता लाल बहादुर शास्त्री के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक दृढप्रतिज्ञ, गरीबों, वंचितों और किसानों के सच्चे हितैशी थे, उनके नेतृत्व में भारतीय फौजें लाहौर तक पहुॅंच गयी थी।
इस अवसर पर बोलते हुए सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी भारतीय आत्मा की सबसे बड़ी आवाज थे। वे अहिंसा के दार्शनिक और अभूतपूर्व सत्याग्रही थे। उन्होंने कहा कि अपने नैतिक आदर्शो तथा आधात्मिक शक्ति के बल पर उन्होंने कंाग्रेस का नेतृत्व किया और भारत में स्वाधीनता संग्राम को ऊॅंचाई तक पहुॅंचाया। उन्होंने हमेशा हिन्दू एवं मुसलमानों की एकता के लिए प्रयास किया। 1924 में दंगों के बाद हिन्दू-मुसलमान एकता के लिए बापू ने 21 दिनों का उपवास रखा था। उन्होंने कहा कि यह खेद की बात है कि अंग्रेजों ने भारत पर लोगों को जाति एवं धर्म के आधार पर बांट कर राज किया, आज प्रधानमंत्री एवं सत्ता पक्ष भी लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांट रहे हैं, यह देश की प्रगति के लए भयावह है।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री कद-कांठी में छोटे जरूर थे लेकिन वे एक लौह पुरूष थे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कंाग्रेस विचार विभाग द्वारा प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से गांधी प्रतिमा, हजरतगंज तक एक शांति संकल्प यात्रा बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम…………. गाते हुए निकाली। प्रतिमा पर पहुॅंचकर कर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने कंाग्रेसजनों को बापू के बताऐ हुए सत्य-अहिंसा एवं सहअस्तित्व के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता-अखण्डता, सहिष्णुता, सौहार्द और बाबू के सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धान्त पर अडिग रहते हुए भारत को स्वावलम्बी तथा प्रगतिशील बनाने की दिशा में सत्त प्रयासरत रहने के लिए शपथ दिलायी। तत्पश्चात गांधी प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राजबब्बर, श्री प्रमोद तिवारी, श्री पी0एल0 पुनिया-सांसद ने माल्यार्पण किया और बैठक कर रघुपति राघव राजा राम का भजन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कंाग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह, उपाध्यक्ष-डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री फजले मसूद, उत्तर प्रदेश कंाग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन श्री सम्पूर्णानन्द मिश्रा, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री प्रमोद सिंह, चैधरी सत्यवीर सिंह, श्री श्याम किशोर शुक्ला-पूर्व विधायक, श्रीमती लालती देवी, श्री संजीव सिंह, श्री एस0जे0एस0 मक्कड़, श्री विनोद मिश्रा, संगठन मंत्री श्री शिव पाण्डेय, श्री रमेश मिश्रा, सचिव श्री शिव पाण्डेय, श्री श्रोत गुप्ता, श्री आर0पी0 सिंह, श्री संजय दीक्षित प्रदेश कंाग्रेस प्रवक्ता श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री ओंकार नाथ सिंह, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री जीशान हैदर, श्री आर0ए0 प्रसाद, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री नरेश बाल्मीकि, शहर कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव ‘त्यागी’, सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 श्री अनीश अंसारी, श्री इरशाद अली, उ0प्र0 महिला कंाग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सिंह, उ0प्र0 युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री नदीम अशरफ जायसी, श्री नईम सिद्दीकी, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री रामेन्द्र जैनवार, श्री बृजेन्द्र सिंह, विचार विभाग के महासचिव श्री स्वतंत्र शुक्ला, श्री विवेक त्यागी, सचिव श्री जयशंकर दूबे, श्री पवन पाण्डेय, श्री के0एस0 भारद्वाज, श्री कपिलेश्वर शुक्ला आदि कंाग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in