Categorized | Latest news

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र पाण्डेय ने स्वच्छता मैराथन रवाना किया

Posted on 02 October 2017 by admin

हजारों लोंगो ने लिया मैराथन में भाग
photo_1-उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टण्डन, महामंत्री पंकज सिंह स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथि
लखनऊ 02 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवारा के समापन के अवसर पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता के लिए वर्ष में 100 घण्टे श्रमदान (प्रत्येक सप्ताह में दो घंटे) तथा अपने अतरिक्त 100 लोगों को स्वच्छता से ही सेवा संकल्प दिला कर स्वयं न गंदगी करना न ही दूसरों को गंदगी करने देना‘‘ के संकल्प तथा स्वच्छता मैराथन कार्यक्रम के साथ पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में आज स्वच्छता के 15 दिवसीय अभियान का आज समापन हुआ।photo_3
लखनऊ में स्वच्छता ही सेवा मैराथन को प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी तथा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर नमन करते हुए कहा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वच्छता 3 वर्ष पूर्व लिया गया। स्वच्छता का संकल्प अब आन्दोलन बन गया है और 2022 में जब भारत की आजादी को 75 वर्ष पूरा हो चुका होगा तथा महात्मा गांधी जी की हम 150वीं जयन्ती मना रहे होंगे तब इस प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता भारत व श्रेष्ठ भारत को साकार कर चुकें होगें। उन्होंने कहा कि यह व्यापक जन सहभागिता से ही सम्भव है तथा हम सभी को स्वच्छता के प्रति कर्तव्य के प्रति संकल्प बद्ध हो।photo_21
लखनऊ महानगर इकाई के संयोकत्व में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा प्रदेश के मंत्री आशुतोष टण्डन, प्रदेश महामंत्री अमित सिंह (पंकज सिंह), महंत दिव्या गिरी, विधायक नीरज बोरा विशिष्ठि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम गांधी प्रतिमा तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को माल्र्यापण के पश्चात् स्वच्छता की शपथ मुख्यमंत्री जी द्वारा दिलाई गई। स्वच्छता मैराथन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व युवा उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने स्वच्छता मैराथन के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता भारत के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लिए गए संकल्प को 3 वर्ष आज पूरे हुए हैं। पार्टी द्वारा पिछले 15 दिनों से स्वच्छता ही सेवा के प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में स्वच्छता को साकार करने कार्य कर ही हैं आज स्वच्छता पखवारे के अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री जी की मुहिम अब आन्दोलन का रूप ले चुका है। जिस आजादी के लिए 1942 में लिया गया संकल्प 1947 में सिद्धि आजादी हासिल कर पूर्ण हुआ ठीक उसी तरह आजादी की 75वीं वर्ष गांठ तथा गांधी जी की 150वीं जयन्ती पर स्वच्छ भारत का संकल्प सिद्धि प्राप्त करेगा व स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत साकार होगा।
कार्यक्रम संचालन लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा जी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ब्रज बहादुर जी, पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी, महानगर महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर शुक्ला, प्रदेश सहमुख्यालय प्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, राम औतार कन्नौजिया, महानगर उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, अशोक तिवारी, अंजनी सिंह, सुषमा खरगवाल साकेन्द्र शर्मा, खुर्शीद आलम, अमित तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in