मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के पश्चात् मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 04 अक्टूबर को-
लखनऊ-27 सितम्बर 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु वर्तमान अनुमोदित मतदान स्थलों के सम्भाजन के लिए समय सारिणी निर्धारित की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थल बनाने हेतु भवनों का चयन, पुनर्निधारण तथा भवनों का भौतिक सत्यापन 30 सितम्बर 2017 तक, मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के पश्चात मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ चर्चा कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करना04 अक्टूबर 2017 तक, आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 09 अक्टूबर, वर्तमान संसद सदस्रूों, विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठको के आयोजन के पश्चात शिकायतो एवं सुझावों के निस्तारण के वाद सूची को अन्ति रूप दिया जाना 23 अक्टूबर 2017 तक, विधान सभा क्षेत्रवार सभी संलग्नको सहित मतदेय स्थलों की सूूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 30 अक्अूबर 2017 तक उपलब्ध कराया जायेगा तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्ताव को अनुमोदन हेतु आयोग को 06 नवम्बर 2017 तक प्रेषित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के पश्चात् मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार कराने हेतु 04 अक्टूबर 2017 दिन बुद्ववार को पूर्वान्ह 11-30 बजे कलेक्टेªेट स्थित डा0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गयी है।