Categorized | Latest news

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लागू होने से गरीबों के घरों की महिलाओं के लिए सचमुच अच्छे दिन आ गए हैं: मुख्यमंत्री

Posted on 24 September 2017 by admin

01-2गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में एल0पी0जी0 उपलब्ध कराने
की दिशा में आज का यह कार्यक्रम अत्यन्त महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री जी उज्ज्वला जैसी योजना को लागू करने के लिए बधाई के पात्र हैं

राज्य सरकार स्वयं को केन्द्र द्वारा लागू की जा रही सभी योजनाओं से गहनता के साथ जोड़ती है, वह सभी केन्द्रीय योजनाओं में अपना सक्रिय योगदान देगी

01 मई, 2016 को जनपद बलिया से लागू की गई
उज्ज्वला योजना से अब तस्वीर बदल चुकी है: केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री

लोगों की सुविधा के लिए गुजरात के काण्डला से गोरखपुर तक एल0पी0जी0 पाइप लाइन डाली जा रही है: धर्मेन्द्र प्रधान

मुख्यमंत्री ने एल0पी0जी0 वितरकों को आशय पत्र
वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया

लखनऊ: 24 सितम्बर, 201701-8
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लागू होने से गरीबों के घरों की महिलाओं के लिए सचमुच अच्छे दिन आ गए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की नहीं देश के गांवों में रहने वाली करोड़ों महिलाआंे को अब इस योजना का लाभ मिल रहा है और वे स्वच्छ ईंधन का उपयोग करते हुए आसानी से अपने परिवारों का भोजन पका पा रही हैं। इस योजना से उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है और अब वे धुएं में खाना बनाने के लिए बाध्य नहीं हैं।
मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में एल0पी0जी0 वितरकों को आशय पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में एल0पी0जी0 उपलब्ध कराने की दिशा में आज का यह कार्यक्रम अत्यन्त महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उज्ज्वला जैसी योजना को लागू करने के लिए बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री जी की सोच ‘सबका साथ सबका विकास’, इस योजना में पूरी तरह से परिलक्षित होती है, क्योंकि इसका लाभ गरीबों, अल्पसंख्यकों, ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को पूरी तरह से मिल रहा है।picture1
योगी जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में 300 नए एल0पी0जी0 वितरकों को एल0ओ0आई0 दिए गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी और उन्हें अब एल0पी0जी0 की उपलब्धता इत्यादि से सम्बन्धित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 01 मई, 2016 को राज्य के बलिया जनपद से नरेन्द्र मोदी जी ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ का शुभारम्भ किया था। इसके तहत देश भर में 05 करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क एल0पी0जी0 कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना लक्षित है। अब तक करीब 03 करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं को इसके तहत लाभान्वित किया जा चुका है। राज्य में 1.25 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 62 लाख गरीब महिलाओं को फायदा पहुंचाया जा चुका है।picture6
मुख्यमंत्री जी ने इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस श्री धर्मेन्द्र प्रधान को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में इस योजना को बेहतरीन ढंग से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रही है। उनके नेतृत्व में गरीबों को कम लागत पर एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन देने की दिशा में तीन वर्ष पूर्व काम शुरू हुआ, जिसके तहत 1600 रुपए में गरीबों को एल0पी0जी0 कनेक्शन दिए गए।picture8
योगी जी ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की आय दो गुनी करने के प्रति गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में बायो डीजल का उपक्रम स्थापित किया जाए तो इसका लाभ किसानों को मिलेगा। इथेनाॅल का इस्तेमाल पेट्रोल बनाने में करने से भी किसानों की आय में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षाें के दौरान राज्य में साॅलिड वेस्ट डिस्पोजल पर कोई गम्भीर प्रयास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बात की सम्भावना तलाशी जाए कि इसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में कैसे किया जा सकता है।press-611
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार स्वयं को केन्द्र द्वारा लागू की जा रही सभी योजनाओं से गहनता के साथ जोड़ती है। उन्होंने कहा कि वह सभी केन्द्रीय योजनाओं में अपना सक्रिय योगदान देगी। उन्होंने मथुरा में स्थापित की जा रही ईकाई के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में पी0एन0जी0 की शुरुआत की गई है, जिसका लाभ वहां के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत लागू पहल व उज्ज्वला जैसी योजनाओं को लागू करने के लिए बेहतरीन टीम स्पिरिट से काम किया गया, जिसका सुपरिणाम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का भरपूर लाभ गरीबों को मिल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज जिन एल0पी0जी0 वितरकों को आशय पत्र वितरित किए गए हैं उनसे ग्रामीणों को नये कनेक्शन लेने, एल0पी0जी0 रिफिल मिलने इत्यादि में सहूलियत होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार के सत्ता में आने से पहले एल0पी0जी0 कनेक्शन लेना बहुत कठिन था। उन्होंने कहा कि 01 मई, 2016 को जनपद बलिया से लागू की गई उज्ज्वला योजना से अब तस्वीर बदल चुकी है। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ गांव की गरीब परिवारों की महिलाओं को हुआ है। उन्होंने कहा कि कल गुजरात में देश का 03 करोड़वां कनेक्शन वहां के मुख्यमंत्री द्वारा वितरित किया गया है। उत्तर प्रदेश में अब एल0पी0जी0 कनेक्शनों की संख्या 1.14 करोड़ से बढ़कर 2.88 करोड़ हो गई है।
श्री प्रधान ने कार्यक्रम में एल0ओ0आई0 पाने वाले आवेदकों को बधाई देते हुए कहा कि वे पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी से अपने काम को अंजाम दें और दूर-दूर तक लोगों को एल0पी0जी0 उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की मदद करें। वे ये सुनिश्चित करें कि लोगों को एल0पी0जी0 की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में देश भर में 01 हजार नये एल0पी0जी0 वितरक जोड़े गए हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 25 एल0पी0जी0 बाॅटलिंग प्लाण्ट हैं। 04-05 नये बाॅटलिंग प्लाण्ट भी लग रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए गुजरात के काण्डला से गोरखपुर तक एल0पी0जी0 पाइप लाइन डाली जा रही है। उत्तर प्रदेश में स्थापित एल0पी0जी0 के सभी बाॅटलिंग प्लाण्ट पाइप लाइन से जोड़े जाएंगे। साथ ही, मथुरा रिफाइनरी का विस्तारीकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा, पूरे भारत में 01 लाख एल0पी0जी0 पंचायत स्थापित की जाएंगी। भारत सरकार व राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के घर-घर तक स्वच्छ ईंधन पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।
मुख्यमंत्री जी तथा पेट्रोलियम मंत्री जी द्वारा 10 आवेदनकर्ताओं को स्वयं एल0ओ0आई0 वितरित किए गए। इस अवसर पर उनके द्वारा विभिन्न पेट्रोलियम कम्पनियों के राज्य के विभिन्न जनपदों में तैनात नोडल अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के मंत्रिगण श्री आशुतोष टण्डन, श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, श्रीमती स्वाती सिंह, पेट्रोलियम मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, एल0ओ0आई0 प्राप्त करने वाले आवेदनकर्ता, विभिन्न पेट्रोलियम कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in