लखनऊ 24 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल उपस्थित रही।
पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति और छात्रों की संख्या बढाने के लिए सरकार के प्रयास के सकारात्मक परिणाम सामने है।
शिक्षामंत्री ने कहा कि जहां पर छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है, कम शिक्षकों वाले विद्यालयों में समायोजन कर अनुपात को सही करने का प्रयास किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री अनुपमा जी ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं का निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एंव मंत्री अनूप गुप्ता जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।