सुलतानपुर - जिले के पंण्डित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में हिन्दू मुस्लिम एकता सेवा समिति के तत्वाधान में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का विशाल सम्मेलन (रिक्शा चालक, भवन निर्माण मजदूर, घरेलू कामगार, पल्लेदार,, ईट भट्ठा मजदूर, मनरेगा, खेतिहर) सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिला प्रभारी जगदीश कसौधन ने किया। प्रदेश अध्यक्ष अफजल अंसारी द्वारा महात्मा गॉंधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। संचालन समिति के संयोजक राकेश तिवारी द्वारा किया गया।
नई दिल्ली से आये निर्माण मजदूरों राश्ट्रीय अभियान समिति के नेता ईश्वर शर्मा ने कहा कि भवन निर्माण मजदूरों के हितों में बना केन्द्रीय कानून 1996 का पालन राज्य सरकार द्वारा कड़ाई ने नही किया जा रहा है। भवन निर्माण कर्मकार मजदूर यूनियन के प्रान्तीय महामन्त्री प्रमोद पटेल ने कहा कि भवन निर्माण अधिनियम 1996 की धारा-12 के अन्तर्गत मजदूरों का पंजीकरण श्रम विभाग द्वारा नही किया जा रहा है जिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। शहरी गरीब संघर्ष मोर्चा के साथी सन्दीप खरे एवं संजय सिंह ने कहा कि शहरी गरीबों के लिए शहरी गरीब रोजगार गारंटी कानून राज्य एवं केन्द्र सरकार बनाये, सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अनवर ने कहा कि रिक्शा चालकों के लिए नगर में रिक्शा स्टैन्ड तथा नगर पालिका से रेट लिस्ट एवं रैन बसेरा बनाने की जिला प्रशासन से मांग किया। रायबरेली से आये ईट भट्ठा तकनीकी कारीगर समिति के साथी छत्रपाल ने कहा कि ईट भट्ठा मजदूरों से भवन निर्माण अधिनियम में पंजीकरण करना चाहिये जिससे उन्हें भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके। इलाहाबाद क्षेत्र से आये असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के नेता शयाम सूरत पाण्डेय ने कहा कि रिक्शा चालकों को जिला प्रशासन द्वारा पहचान पत्र लाल राशन कार्ड आवास पेशन मुआवजा आदि हित लाभों को दिलाया जाना चाहिये। कांग्रेस पार्टी के वरिश्ठ नेता सुभाश त्रिपाठी ने कहा कि महगांई को देखते हुए मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 300 रूपये प्रतिदिन राज्य सरकार को घोशित करना चाहिए शहर के वरिश्ठ नेता एवं समाज सेवी हाजी मोहम्मद हारून ने कहा कि शहरी गरीबों को मान्यवर कांशीराम आवासीय योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जाय। किसान नेता एवं अपना दल के नेता राम अवध पटेल ने कहा कि मनरेगा की योजनाओं में मजदूरों को पूरे वशZ काम नही मिल पा रहा है। उ0प्र0 क्षेत्र मजदूर संगठन के प्रान्तीय महामन्त्री जमुना सिंह ने कहा कि खेतिहर मजदूरों के हितों में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कानून का निर्माण किया जाना चाहिए सम्मेलन को आनन्द अग्रहरि, पुश्कर बरनवाल इसरार हुसैन, रामआसरे, गुडलक गॉंधी, आगाशाही, मोहम्मद हमीद राइन, गजराज यादव, मोहम्मद नसीम, गया सोनकर, मेवालाल साई, रामऔतार, छेदीलाल गौतम, राधेश्याम गौतम, रईश अहमद सहित हजारों मजदूर मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com