19 सितम्बर को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रहेंगे उपस्थित
लखनऊ 18 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। एक्सप्रेस-वे के पुनः उद्घाटन के मुद्दे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम काम को पूरा करने के बाद ही उसका उद्घाटन करते हैं, समाजवादी पार्टी तो मेट्रों को भी कहती थी कि हमारी है, समाजवादी पार्टी के उन नुमाइंदों के पास कोई श्वेत पत्र हो तो जारी करें। भारत सरकार का जिनता धन मेट्रों के लिए मिला था, उतना ही काम हुआ उ0प्र0 में जब हमारी सरकार बनी तो आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने शेष धन राशि दी और उसका निर्माण पूरा करा कर उद्घाटन कर मेट्रों चला दी।
श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार अधूरे काम के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास में विश्वास नहीं करती है, जो कार्य पूर्ण होगा और जो कार्य जनता को समर्पण करने लायक होगा, उसी का हम उद्घाटन करते है।
श्री सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में और मा0 नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उ0प्र0 की सरकार उ0प्र0 के विकास की चिन्ता कर रही है, कानून व्यवस्था ठीक करने की चिंता कर रही है, अपराधियों से निपटने में अपने पुलिस को प्रभावी करने में लगी हुई है। छह महीने में जो प्रदेश के विकास के लिए जो योजनाएं सरकार ने बनाई है, मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उसे आगे बढ़ाने की चिंता कर रहे है, मुझे इस बात की फिक्र नहीं है कि मायावती क्या कह रही है अखिलेश यादव क्या कह रहे है।
श्री सिंह ने दोपहर 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 19 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।