भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा खेलो भारत अभियान के
अन्तर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम चैक स्टेडियम में मंत्री आशुतोष टण्डन एंव
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने शुभारम्भ किया। खेलो भारत के अन्तर्गत
कबड्डी एवं क्रिकेट खेल के आयोजन हो रहे हैं। युवा मोर्चा टिंकू सोनकर ने
बताया कि कबड्डी में कुल 8 टीमों के बीच मैच हांेगे एवं क्रिकेट की 16
टीमों के बीच मैच होंगे।
आज के कबड्डी मैचो में 7वन्डर्स बनाम आर.डी.एस.ओ. के बीच शुरू मैच में
7वन्डर्स ने जीत दर्ज की एवं ए.एन. स्पोर्टिंग बनाम विद्यापीठ के मैच में
विद्यापीठ ने जीत दर्ज की। इण्डियन वरियर्स एवं केकेसी के मैच में
इण्डियन वारियर्स जीते, सुपर स्टार बनाम साई के बीच में सांई ने जीत दर्ज
की।
क्रिकेट मैचो में निशातगंज वारियर्स ने अभिषेक वारियर्स को हराया,
गुलमोहर क्लब ने राकिंग रायल को हराया, काइटर्स स्पोर्टिंग ने चैक
स्पोर्टिंग को हराया एवं उत्तर लखनऊ ने मैब्रिक्स इन्क्लेव को हराया।
युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर एवं महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा, संतोष
राय तथा महानगर उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू की देखरेख में सभी
कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इस अवसर पर सौरभ शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह,
विजय कनौजिया, दीपप्रकाश, हिमांशु सोनकर, शुभम कश्यप, अश्वनी मिश्रा,
बृजेश गुप्ता, अंकित पाण्डेय, अनुज पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।